उत्तराखंड के गौरव (Pride of Uttarakhand) श्री प्रदीप जोशी बने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के चेयरमैन
कुर्मांचल समेत समूचे उत्तराखंड में हर्षोउल्लास
“मूलरूप से अल्मोड़ा नगर के जोशीखोला निवासी डॉ० प्रदीप जोशी के यूपीएससी का अध्यक्ष बनने पर देहरादून, अल्मोड़ा समेत समस्त उत्तराखंड एवम उत्तर प्रदेश के पर्वतीय वासियों में खुशी की लहर है।”
साभार : चंद्रशेखर जोशी, केंद्रीय महासचिव कुर्मांचल परिषद, देहरादून एवं वरिष्ठ पत्रकार
[box type=”shadow” ]
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 8 अगस्त 2020, देहरादून। कुर्मांचल परिषद देहरादून के केंद्रीय महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार, चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी के चेयरमैन बने प्रोफेसर डॉ० प्रदीप जोशी, यहाँ बरेली कॉलेज में लंबे समय तक कॉमर्स के शिक्षक रहे हैं। यहाँ सिविल लाइंस की भटनागर कॉलोनी में भी उनका आवास है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कार्यरत दीप जोशी के मुताबिक, डॉ० प्रदीप जोशी लंबे समय से दिल्ली में ही रह रहे हैं।
मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले प्रोफेसर डॉ० प्रदीप जोशी एमकॉम पीएचडी करने के बाद बरेली कॉलेज के कॉमर्स विभाग में वर्ष 1979 से 2000 तक यानी 21 साल अध्यापन कार्य करते रहे। इस दौरान उन्होंने भटनागर कॉलोनी में आवास बनवा लिया। इसके बाद वह रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में एमबीए विभाग के डीन बन गए। इसके अलावा वह दिल्ली नेशनल एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन में डायरेक्टर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन रहे। वर्ष 2015 में यूपीएससी के मेंबर और अब यूपीएससी के चेयरमैन बने हैं। इस पद वह वर्ष 2022 तक कार्यरत रहेंगे। बरेली कॉलेज में कॉमर्स के एचओडी डॉ० राजीव मेहरोत्रा, गणित के अध्यापक टीएस चौहान सहित कई शिक्षकों ने डॉ० प्रदीप जोशी को फोन कर बधाई दी।
मूलरूप से अल्मोड़ा नगर के जोशीखोला निवासी डॉ० प्रदीप जोशी के यूपीएससी का अध्यक्ष बनने पर देहरादून, अल्मोड़ा समेत समस्त उत्तराखंड एवम उत्तर प्रदेश के पर्वतीय वासियों में खुशी की लहर है। इस महत्वपूर्ण पद पर प्रोफेसर जोशी की नियुक्ति को उत्तराखंड के लिए गौरव बताया है। प्रोफेसर प्रदीप जोशी के पिता कैलाश चंद्र जोशी सेना में कार्यरत थे। प्रोफेसर प्रदीप जोशी की ससुराल नैनीताल के अयारपाटा में है। उनकी शिक्षा कानपुर में हुई। उन्होंने अपने कॅरिअर की शुरुआत रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से की थी।
[/box]
इधर, कुर्मांचल परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार तथा महासचिव चंद्रशेखर जोशी, सांस्कृतिक सचिव बबिता शाह लोहनी, पदाधिकारी ई० संतोष जोशी, एडवोकेट ललित जोशी, सचिवालय अधिकारी ललित जोशी, उत्तम अधिकारी, श्रीमती सरोज पोखरियाल आदि ने उनकी यूपीएससी के चेयरमैन पद पर नियुक्त होने पर खुशी जताई है। महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने कहा कि Pride of Kurmanchal श्री प्रदीप जोशी को कुर्मांचल भवन देहरादून में आमंत्रित कर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।
632 total views, 1 views today