कोरोनाकाल में शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए केंद्र सरकार द्वारा डॉ० मुकुल कुमार सती को “उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा अधिकारी पुरस्कार” प्रदान किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 27 नवम्बर 2020, देहरादून। कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद उत्तराखंड में विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़ने के लिए की गई पहल की भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने सराहना की है। इसमें प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के योगदान की शिक्षा मंत्रालय के स्तर से तारीफ की गई है। शिक्षा क्षेत्र में इस नई व शून्य खर्च पर तकनीकि प्रयोग के लिये अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ डॉ० मुकुल कुमार सती को “उत्तराखंड का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा अधिकारी पुरस्कार” प्रदान किया गया।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक ने डॉ० मुकुल कुमार सती को ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिये प्रमाण पत्र प्रेषित किया। उत्तराखण्ड से डॉ० मुकुल कुमार सती अकेले अधिकारी हैं जिन्हें यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
अरविंदो सोसायटी ने कोरोना काल में शैक्षिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों का चयन कर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय दिल्ली को सूची प्रेषित की थी। जिसमें देश के 40 अधिकारी और 26 शिक्षकों के नाम शामिल थे। यहाँ उल्लेखनीय है कि अरिवंदो सोसायटी शिक्षा के क्षेत्र में नये प्रयोग करती रहती है। कोरानाकाल में छात्रों को दूरदशर्न के जरिये पढ़ाई के लिये डॉ० मुकुल कुमार सती की पहल पर शिक्षा विभाग ने स्वयं ही सभी कार्यक्रम तैयार किये। कोरोनाकाल में शिक्षकों ने प्रतिकूल हालत में भी ऑनलाईन के एपीसोड तैयार कर छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया है।
डॉ० मुकुल कुमार सती ने पुरस्कार के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक व अरविंदो सोसायटी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस उपलब्धि में सहयोग करने वाले प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के साथ मातहत अधिकारियों को भी शामिल किया है।
डॉ० मुकुल कुमार सती को राज्य का सर्वश्रेश्ठ अधिकारी नामित किये जाने पर नैनीताल स्थित मंडलीय कार्यालय में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विधि अधिकारी मदन मोहन मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पूरन बिष्ट, जगमोहन रौतेला, संगीता, अनूप साह, ललित उपाध्याय, आलोक जोशी, ललित चंद्र सती, मनोज चौधरी, दिनेश साह, निर्मला मेहरा, भावना, हेमंत चंदोला, हरीश बिष्ट, मनोज कुमार, सुनील मिश्रा, दुर्गा सिंह, राजेंद्र सिंह, किशनानन्द जोशी आदि कार्मिक उपस्थित थे। अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुमाऊँ रघुनाथ लाल आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल के.के. गुप्ता ने भी डॉ० मुकुल कुमार सती को पुरस्कार मिलने पर बधाई प्रेषित की है।
729 total views, 1 views today