जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने नैनीताल व हल्द्वानी शहर के एडीबी द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020, हल्द्वानी (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने नैनीताल व हल्द्वानी शहर के एडीबी द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही पेयजल निगम द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारियाँ ली। बैठक में अभियंता एडीबी ने बताया कि प्रथम फेज में नैनीताल में एसटीपी बनानी है जिसकी डीपीआर धनराशि स्वीकृत हेतु शासन स्तर पर नियोजन विभाग को भेजी गई है। हल्द्वानी महानगर में सीवरेज लाईन, एसटीपी एवं पेयजल कार्य एडीबी द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसके लिए हल्द्वानी महानगर को 05 जोन में बांटा गया है, जोन प्रथम में हल्द्वानी पुराना शहर रखा गया है जिसकी डीपीआर अभी नहीं बनायी जा सकी है एवं जोन 2, 3, 4, 5 की सीवर लाईन की डीपीआर बनाकर नियोजन विभाग को स्वीकृति हेतु भेज दी गई है। साथ ही एसटीपी की डीपीआर भी भेजी गई है। एसटीपी बनाने हेतु भाखडा में बंजर भूमि देखी गई है जो उपयुक्त है जिसका संयुक्त निरीक्षण कर प्रस्ताव भेजा जाना है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये की एडीबी फेज दो के कार्यो में अभी समय है इसलिए तब तक भूमि आदि का चयन निरीक्षण कर प्रस्ताव बनाकर भेजें।
मेयर डाॅ० जोगेन्द्रर पाल रौतेला ने कहा कि महानगर के नये वार्डों में सीवरेज लाईन बनाने में अभी काफी समय लगेगा तब तक वहाँ के घरों के पीटो से मैला वाहन से मैला निस्तारण हेतु जल निगम की एसटीपी के पास उपलब्ध भूमि पर सीवर सेफ्टेज प्लाट बनाया जाने का सुझाव दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये की वे नये सभी वार्ड क्षेत्रों का सर्वे कर क्षमतानुसार सीवर सेफ्टेज प्लाट का प्रस्ताव बनायें।
अधिशासी अभिंयता पेयजल निगम ने बताया कि पेयजल निगम द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत नैनीताल में 5.50 करोड़ रूपये के तथा हल्द्वानी में 80.38 करोड़ रूपये से कार्य स्वीकृत थे। जिसके तहत हल्द्वानी में पेयजल हेतु 17 ओवर हैड टैक व वितरण लाईन डाली गई साथ ही 15 किमी ट्रंक सीवर लाईन व 38 किमी कालौनी संयोजन सीवर लाईन डाली गई। अमृत की 15 योजनाओं में 5 योजनायें पूर्ण हो गयी हैं और 4 योजनाओं में 90 प्रतिशत कार्य हो गया है जबकि और योजनायें देर से स्वीकृत हुई, जिनमें कार्य गतिमान है। उन्होंने बताया कि नैनीताल ये अमृत योजना के अन्तर्गत नारायण नगर में एसटीपी बनाया जा रहा है जिसका 60 प्रतिशत कार्य पूर्व हो गया है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि वे सीवर लाईन हेतु जो सड़क खोदी गई है उसे शीघ्र मरम्मत करें ।
बैठक में अधीक्षण अभिंयता जल संस्थान एके अन्सारी, पेयजल निगम ओपी सिंह, अधिशासी अभियंता एके कटारिया, एसके उपाध्याय, विशाल सक्सेना, अभिंयता एडीबी दीप पंत आदि मौजूद थे।
308 total views, 1 views today