जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की ‘आवारा श्वान पशुओं का जन्म नियंत्रण (एबीसी)’ के प्रति रही है प्राथमिकता
[box type=”shadow” ]
[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020, नैनीताल (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने आगमन से ही आवारा श्वान पशुओं का जन्म नियंत्रण (एबीसी) को प्राथमिकता दी। उन्होंने अपने निरंतर प्रयास से आवारा श्वान पशु बन्ध्याकरण कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा न हों, इसलिए शासन से ह्यूमन सोसाईटी इंटरनेशनल इंडिया के साथ अनुबंध कराया, इसके साथ ही जनपद में व्यवस्थायें तथा तीनों नगर निकाय नैनीताल, भवाली व भीमताल के स्टाफ की ट्रेनिंग कराई। 14 सितम्बर 2019 को अनुबंध किया गया तथा साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 सितम्बर 2019 से एबीसी कार्यक्रम पुनः प्रारम्भ किया गया। इसके साथ ही बैठक में बीडी पाण्डे राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रति सप्ताह श्वान पशुओं द्वारा जख्मी (काटे) गये मरीजों की संख्या व उनके नाम एवं पते की सूचना उपलब्ध कराकर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।जिससे बध्यिाकरण कार्य की प्रगति भी ज्ञात होती जाए।
जिलाधिकारी ने 16 अक्टूबर 2019 को पुनः अगली एबीसी व एआरवी प्रोग्राम की बैठक ली, एचएसआई द्वारा जिलाधिकारी को अवगत करवाया कि एबीसी के अंतर्गत 1266 श्वान पशुओं का बन्ध्याकरण किया गया है। माह नवम्बर में नैनीताल में शीतकालीन ऋतु/बर्फवारी होने से, अत्यधिक ठण्ड होने के कारण श्वान पशुओं को ठण्ड से बचाने हेतु कार्यक्रम को लम्बित रखा गया तथा 15 मार्च 2020 से पुनः प्रारम्भ किया गया। इसके उपरान्त आयारपाटा क्षेत्र में एक बच्चे को श्वान पशु द्वारा बुरी तरह जख्मी किये जाने का प्रकरण सामने आया, जिस पर उक्त क्षेत्र में श्वान पशुओं पर केज कैचिंग भी की गयी। जिस दौरान कटखने श्वान पशुओं जोकि जनसामान्य स्थानों पर विचरण करते पाये गये, उन्हें भी पकड़ा गया। ह्यूमन सोसाईटी इंटरनेशनल इंडिया द्वारा सौपी गयी रिपोर्ट में उनके द्वारा नैनीताल में 96 प्रतिशत श्वान पशुओं का बन्ध्याकरण दर्शाया गया है जो कि बाद में जिलाधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग से सत्यापन भी करवाया गया। जांच के दौरान पाया गया कि 21 अगस्त 2020 को तक नगर पालिका परिषद् नैनीताल में कुल 1567 श्वान पशुओं का बन्ध्याकरण किया जा चुका था।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पलिका परिषद् भवाली द्वारा भी भवाली क्षेत्र में आवारा श्वान पशुओं के आतंक से बचाने हेतु जनहित में श्वान पशु बन्ध्याकरण कार्यक्रम के संचालन हेतु एचएसआई से 26 सितम्बर 2019 को अनुबंध किया गया। 27 जुलाई 2020 से नगर पालिका भवाली द्वारा श्वान पशु बन्ध्याकरण कार्यक्रम प्रारम्भ कर दिया गया है तथा 9 सितम्बर 2020 तक कुल 123 श्वान पशुओं का बन्ध्याकरण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पंचायत भीमताल द्वारा भी भीमताल क्षेत्र में आवारा श्वान पशुओं के आतंक से बचाने हेतु जनहित में श्वान पशु बन्ध्याकरण कार्यक्रम के संचालन हेतु 10 अक्टूबर 2019 को अनुबंध किया गया तथा 2 सितम्बर 2020 से नगर पंचायत भीमताल द्वारा श्वान पशु बन्ध्याकरण कार्यक्रम प्रारम्भ कर दिया गया है। नगर पंचायत भीमताल द्वारा 9 सितम्बर 2020 को तक कुल 21 श्वान पशुओं का बन्ध्याकरण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने तीनों नगर निकायों के सभी वार्ड सदस्यों से आग्रह है कि वे अपने वार्ड के अंतर्गत टैगिंग रहित श्वान पशुओं की सूचना अपने अधिशासी अधिकारी को दें, जिससे इस संचालित जनहित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकें।
119 total views, 1 views today