जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा स्वास्थ्य महकमे द्वारा डेंगू तथा मलेरिया से निपटने के लिए की गई तैयारियों तथा तैयार माइक्रो प्लान की की गई समीक्षा
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 29 जून 2020, हल्द्वानी (सूचना)। कोरोना संकमण के बीच डेंगू व मलेरिया की आहट को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दी है। स्वास्थ्य महकमे द्वारा डेंगू तथा मलेरिया से निपटने के लिए की गई तैयारियों तथा तैयार माइक्रो प्लान की समीक्षा सोमवार की देर सायं जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा की गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विगत वर्ष हुये डेंगू के इतिहास का अध्ययन कर अभी से ही कार्य शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्षा जनित रोग डेंगू तथा मलेरिया कोविड 19 के समानान्तर अस्तित्व में रहेंगे, ऐसे में डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए विशेष जागरूकता अभियान जनमानस के बीच शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि डेंगू के बचाव के लिए क्या करना है क्या नहीं करना है की जानकारी घर-घर आशा कार्यकत्रियोें के माध्यम से की जाए।
उन्होंने बैठक मे उपस्थित नगर निगम तथा नगर निकायों के अधिकारियों से कहा कि वर्षाकाल प्रारम्भ हो चुका है ऐसे में सभी नालों की सफाई तथा दैनिक सफाई व्यवस्था चरणबद्व तरीके से की जाए। उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में युद्व स्तर पर फागिंग का कार्य किया जाए, इन कार्यो का अनुश्रवण व्यक्तिगत तौर पर मुख्य नगर अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों द्वारा किया जाए। सभी नगर पालिकायेें आवश्यकतानुसार फागिंग मशीन तथा स्पेयर क्रय कर लें।
उन्होंने कहा कि आवश्कतानुसार सुशीला तिवारी चिकित्सालय तथा बेस चिकित्सालय मे एलिजा के किट तथा रैपिड टैस्ट किटों की व्यवस्था अभी से कर ली जाए। उन्होने सीएमओ डॉ० भारती राणा से कहा कि वह शासन से पत्राचार कर कम से कम पांच हजार रैपिड टैस्ट किटो की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेें।
बैठक मे मौजूद राजकीय चिकित्सालयों के प्रमुख चिकित्साधीक्षकों से उन्होने कहा कि अस्पतालों के डेंगू वार्ड तथा डेगू आइसोलेशन वार्ड 7 जुलाई तक तैयार कर लिये जाएं। उन्होंने कहा कि डेंगू के बढते हुये मरीजों की संख्या को देखते हुये डेंगू के मरीजों का ईलाज कोविड 19 के लिए अधिगृहित किये प्राइवेट अस्पतालोे मे भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि बेस तथा सुशीला तिवारी की पैथोलाॅजी लैब हर समय सक्रिय रहेंगी तथा डेंगू के सैम्पलों का तत्परता के साथ परीक्षण करेंगी।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० रश्मि पंत से कहा कि प्राइवेट पैथौलाॅजी लैब में डेंगू के सैम्पलोे का टैस्टिंग की दरें अभी से पैथोलाजी संचालकों के साथ बैठक कर निर्धारित कर लें। टैस्टिग के नाम पर प्राइवेट पैथौलाजी द्वारा लूट-खसोट सहन नहीं की जायेगी।
उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जलसंस्थान विशाल सक्सेना से कहा कि जल संस्थान के जितने भी पेयजल आपूर्ति के टैंक है उनकी युद्व स्तर पर सफाई करा लें तथा पेयजल आपूर्ति से पहले पानी का क्लोरोनाइजेशन भी अवश्य करायें।
बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम सीएस मर्तोलिया, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डॉ० सीपी भेसौडा, चिकित्साधीक्षक एसटीएच डॉ० अरूण कुमार जोशी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मनोज कुमार,प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा0भागीरथी जोशी,डॉ० हरीशलाल, डॉ० बीडी जोशी, उपजिलाधिकारी विवेक राय, जिला मलेरिया अधिकारी अर्जुन सिह राणा,एसीएमओ डॉ० टीके टम्टा, वरिष्ठ पैथोलाजिस्ट डॉ० ऊषा भटट आदि मौजूद थे।
74 total views, 1 views today