जिलाधिकारी सविन बंसल ने सर्किट हाउस में कोविट सम्बन्धित अधिकारियों व सीआरटी, बीआरटी की बैठक ली
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 6 मई 2020, हल्द्वानी(सूचना)। विगत दो दिनों से देश के विभिन्न प्रान्तों से बड़ी संख्या में लोगों की जिले में आमद शुरू हो चुकी है। ऐसे लोगों के संक्रमित होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। यदि इनमें से कोई संक्रमित हुये तो निश्चय ही जनपद में संक्रमण फैलने की सम्भावन बढ़ जायेगी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सिटी रिस्पांस टीम व विलेज रिस्पांस टीमों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, यह बात जिलाधिकारी सविन बंसल ने सर्किट हाउस में कोविट सम्बन्धित अधिकारियों व सीआरटी, बीआरटी की बैठक लेते हुये कही।
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का पूर्ण विवरण के साथ डाटा अंकन करें, उस डाटा को सीआरटी, बीआरटी के साथ साझा किया जाए तथा 14 दिन अनिवार्य रूप से होम कोरेन्टाइन किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के साथ ही अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों के लोग जनपद में पहुँच रहे है। यह लोग राज्यों के अलग-अलग रेड व ऑरेंज जोनों से आ रहे हैं। इसलिए सतर्कता के साथ चिन्हिकरण अति आवश्यक है ताकि उनका ससमय स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको गन्तव्य को भेजना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सीआरटी, बीआरटी टीमों को निर्देश दिये कि वे जनपद के शहरो व गाँवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम कोरोन्टीन किये गये व्यक्तियों पर पैनी नजर रखे तथा होम कोरेन्टीन किये गये व्यक्ति के आस पड़ोस मे रह रहे लोगों के साथ ग्राम प्रधानों, सभासदों व अन्य जनप्रतिनिधियों को जागरूक करते हुये उनकी जानकारी दें। यदि होम कोरेन्टीन किया गया व्यक्ति कोरेन्टीन प्रोटोकाल का पालन नहीं करता है व बाहर घूमता पाया जाता है तो उसकी सूचना कन्टोल रूम के साथ ही पुलिस व स्वास्थ्य टीम को अवश्य दें ताकि होम कोरेन्टीम का अनुपालन नहीं करने पर सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुये संस्थागत कोरेन्टीन में शिफ्ट किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि कि कोई भी बाहर से आने वाला व्यक्ति स्कैनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण से कतई छूटने नहीं पाये। इस हेतु बाहर से आने वाले लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त कर सीआरटी, बीआरटी टीमें तत्परता से त्वरित कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कई व्यक्ति विभिन्न राज्यों व जनपदों से समक्ष अधिकारी द्वारा जारी पास के माध्यम से जनपद मे प्रवेश कर रहे हैं ऐसे लोग अपने शहर अथवा गाँवों में प्रवास हेतु पहुँच रहे हैं। जिनकी सूची मे नाम सम्मलित नहीं हो पा रहा है को भी सीआरटी, बीआरटी टीमें अपने क्षेत्रों में जाकर वहाँ के लोगों व जनप्रतिनिधियों से पूछताछ व वार्ता कर चिन्हित करना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें होम कोरेन्टीन किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सीआरटी, बीआरटी टीमें होम कोरेन्टीन किये गये लोगों के नियमित जाँच करेंगे। यदि होम कोरेन्टीम व्यक्तियों मे कोई लक्षण दिखते हैं तो उसकी सूचना सीएमओ व कन्टोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे ताकि उस व्यक्ति की जाँच कर आइसोलेशन में रखकर उपचार किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि अब ग्रामों में बाहर से आने वाले लोगों को ग्राम पंचायत भवनों व स्कूलों मे कोरेन्टीन किया जायेगा इस हेतु खण्ड विकास अधिकारी व डीपीआरओ, बीआरटी टीम ग्राम प्रधानों से वार्ता कर सुनिश्चित करवायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, वरिष्ठ अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भारती राणा, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीईओ केके गुप्ता, अर्थ एंव संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, डीपीओ अनुलेखा बिष्ट, एसीएमओ डॉ० रश्मि पंत, डॉ० टीके टम्टा, डॉ० बलबीर, डॉ० बीडी जोशी, डॉ० बीके पुनेरा समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ईओ, सीडीपीओ आदि मौजूद थे।
55 total views, 1 views today