दीपावली के पावन पर्व पर अघरिया एवं चिनियां तोक के वाशिदों को जिलाधिकारी सविन बंसल का यह एक नायाब तोहफा, जानिए क्या ?
आकाश ज्ञान वाटिका, 11 नवम्बर 2020, बुधवार, भीमताल/नैनीताल (सूचना)। सुदूरवर्ती इलाकों में बहुउददेशीय शिविरों के माध्यम से जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के सम्मुख लोग ऐसी समस्यायें रखते है जिनका निराकरण लम्बे समय से नहीं हो पा रहा है। इन समस्याओं को जिलाधिकारी श्री सविन बंसल गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्र की आवश्यकता के मददेनजर त्वरित निर्णय लेते हुए धनराशि अवमुक्त करते हुए समस्या का निराकरण एवं समाधान कर देते है।
हुआ यूँ कि बीते समय जिलाधिकारी ने विकास खण्ड धारी के दुर्गम गाँव अघरिया में बहुउददेशीय शिविर लगाया था, कई किमी० की पैदल चढ़ाई पार कर वह चिनियां तोक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित लघु चैपाल में गाँव वालों ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओें के पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है इससे बड़ी परेशानी है। इस बात को गम्भीरता से लेते हुये अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को आदेश दिये कि निरीक्षण कर तत्काल स्टीमेट प्रस्तुत करें, प्राप्त स्टीमेट के आधार पर श्री बंसल ने चिनियां तोक विद्यालय में पेयजल व्यवस्था के लिए अनटाईड फंड से 2.50 लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी है।
जिलाधिकारी की पहल एवं तत्परता से विद्यालय के बच्चों को विद्यालय में ही शुद्व पेयजल मिलेगा। जिलाधिकारी की इस नेक कार्य की गाँव वालों ने तारीफ की है। उसी दिन अघरिया में आयोजित बहुउददेशीय शिविर में गाँव वालों ने बताया कि गाँव के विद्यालय में चाहरदीवारी भी नहीं है। विद्यालय की सम्पत्ति एवं बच्चे असुरक्षित हैं। इसके साथ ही विद्यालय का खेल मैदान समतल न होने के कारण बच्चों को खेलने में भी कठिनाई होती है। इस समस्या का निदान करते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल विद्यालय की चाहरदीवारी तथा खेल मैदान के समतलीकरण का कार्य मनरेगा से कराये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये हैं। जल्दी ही अघरिया के विद्यालय की चाहरदीवारी का निर्माण होगा, वही खेल मैदान भी समतल हो जायेगा, जिसका सीधा लाभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
दीपावली के पावन पर्व पर अघरिया एवं चिनियां तोक के वाशिदों को जिलाधिकारी श्री सविन बंसल का यह एक नायाब तोहफा है।
78 total views, 2 views today