उत्तराखण्डताज़ा खबरें
जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन अवधि में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु तैनात अधिकारियों/कार्मिकों से सम्मान समारोह से बचने को कहा
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 22 अप्रैल, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रसार पर नियंत्रण के दृष्टिगत लागू लाॅकडाउन की अवधि में भारत सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार व्यवस्थाओं का सम्पादन किया जा रहा है।
[box type=”shadow” ]
- जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन अवधि में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु तैनात अधिकारियों/कार्मिकों से सम्मान समारोह से बचने तथा दायित्वों के निर्वहन के दौरान पूर्ण सुरक्षा उपकरण एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कार्य करने को कहा।
- जिलाधिकारी ने बताया रेपिड टेस्ट आई.सी.एम.आर. के निर्देशानुसार 2 दिन के लिए स्थगित किया गया है। भारत सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में जारी नवीन दिशा-निर्देश के उपरान्त आगे की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि सिविल सोसायटी से अनेक व्यक्ति/ संस्थाएं निर्धन एवं निराश्रितों व्यक्तियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार भोजन पैकेट/खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जा रही है।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2359 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। आज मोबाईल एटीएम वैन आजाद कालोनी एवं लक्खीबाग में में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी द्वारा टिहरी नगर वेलफैयर सोसायटी में 68 व्यक्तियो को प्रशिक्षण प्रदान किया गया गया। - लाॅकडाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्थान आजाद कालोनी, सत्य सांई मन्दिर ट्रस्ट सुभाषनगर, ई-नेट साल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर, पृथ्वीनाथ महादेव मन्दिर देहरादून के किचन का निरीक्षण किया गया।
- आज ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में श्री सिद्धार्थ वर्मा दर्शनलाल चैक देहरादून द्वारा 10 अन्नपूर्णा किट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये। इसी क्रम में ग्राफिक एरा एजुकेशन सोसायटी द्वारा जिला प्रशासन को 1000 मास्क उपलब्ध कराये गये।
- कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 22 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 3, राशन हेतु 16 एवं मेडिकल सहायता हेतु 1 तथा विविध 2 काॅल प्राप्त हुई।
- जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों हेतु 8 औद्योगिक प्रतिष्ठानों, 1 ईंट भट्टा संचालक तथा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के कुल 205 कार्मिकों को पास निर्गत किये गये हैं।
- जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 2282 निराश्रित पशुओं जिसमें 1707 श्वान, 534 गौवंश एवं 41 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
- जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1746 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी कोतवाली देहरादून में 300, थाना कैन्ट में 136, थाना प्रेमनगर में 300, थाना पटेलनगर में 250, थाना राजपुर में 50, थाना डालनवाला में 300, थाना क्लेमेन्टाउन में 50, थाना बसंत विहार में 250, तहसील सदर में 110 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
- आज एन.आर.एल.एम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये मास्क विभिन्न चैराहों/स्थानों पर डयू्टी में तैनात पुलिस एवं पैरा मिलिट्री के कार्मिकों को वितरित किये गये।
- जनपद के देहरादून सदर, में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू० 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 86.24 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की गयी इसके अलावा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 22, लक्खीबाग में 32, कारगीग्रान्ट में 10, तथा आजाद कालोनी में 20 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 658, लक्खीबाग क्षेत्र में 620 एवं कारगीग्रान्ट में 752 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। भगत सिंह कालोनी और आजाद कालोनी में 1-1 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां वितरित की गयी। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी में 1115 ली0 दूध विक्रय किया गया।
- जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, रविन्द्रनाथ मांगलिक, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, महादेव, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
- जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5226 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाहनगर में 800, इन्दिरा नगर चौकी में 200, थाना पटेलनगर 800, आईएसबीटी चौकी में 200, नगर निगम में 250, धारा चौकी में 350, थाना रायपुर में 100, चमन विहार में 30, चौकी पटेलनगर में 250, कारगी काली मन्दिर में 135, बंजारावाला में 110, नत्थनपुर में 200, नवादा में 55, कौलागढ में 15, चन्द्रबनी में 100, चैयला में 80, गौतम कुण्ड में 60, ट्रास्पोर्टनगर में 200, कावंली बस्ती में 100, बाईपास चौकी में 150 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये। [/box]
94 total views, 1 views today