शस्त्र लाइसेंस, भूमि कब्जे के मामले, गिरासू भवनों को गिराने, जलभराव, जमीन हड़पने, सेवायोजन, स्थानांतरण, वेतन भुगतान से संबंधित 13 जन समस्यायें जिलाधिकारी ने सुनी
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 20 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज सोमवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान 13 जन समस्यायें लोगों द्वारा प्रमुखता से उठाई गई, जिनमें मुख्य रूप से शस्त्र लाइसेंस, भूमि कब्जे के मामले, गिरासू भवनों को गिराने, जलभराव, जमीन हड़पने, सेवायोजन, स्थानांतरण, वेतन भुगतान से संबंधित रहे।
जन सुनवाई के दौरान अमित यादव, विनय कुमार एवं एन हक्की द्वारा शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने का आवेदन किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने शस्त्र अनुभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
धीरेंद्र सिंह, शीतल सूद एवं सावित्री देवी द्वारा भूमि संबंधी एवं प्रॉपर्टी संबंधित शिकायत प्रमुखता से उठाई, इस पर जिलाधिकारी ने न्यायालय में सवाल-जवाब लेने, जमीन का भुगतान कराए जाने के अलावा प्रॉपर्टी के संबंध में उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में रवि कुमार ने गिरासू भवन को गिरायेे जाने की शिकायत की किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जनसुनवाई में धीरेंद्र सिंह ने नेशविला रोड पर भवन के पास बने नाला हटने से जलभराव का मामला उठाया, इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आशा जखमोला ने शिक्षा विभाग में सेवायोजित करने के संबंध में, जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर पत्रावली तलब की।
जनसुनवाई में श्रीराम द्वारा अपनी एवं पत्नी की बीमारी में उनकी देखभाल हेतु अपने पुत्र ग्राम विकास अधिकारी का स्थानांतरण नजदीकी स्थान पर किए जाने का अनुरोध किया, इस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
जनसुनवाई में गीता श्रीवास्तव ने अपने पति जो ब्रेन हेमरेज से पीड़ित हैं, उनका वेतन आहरण करने का आवेदन किया, इस पर जिलाधिकारी ने बंदोबस्त विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश।
78 total views, 1 views today