जिलाधिकारी ने किया जनसुनवाई में जन समस्याओं का निस्तारण
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 23 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा विगत शनिवार को जन समस्याओं की सुनवाई के लिए पंजीकृत आवेदनों पर लोगों की समस्याएं सुनी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर उसके निस्तारण के निर्देश दिये।
आज जिलाधिकारी द्वारा ऐसे लोगों की जन समस्याओं को सुना गया, जिन्होंने विगत शनिवार के लिए सुनवाई हेतु आवेदन किया था, किन्तु शनिवार-रविवार दो दिन कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के चलते आवागमन बन्द होने से जिलाधिकारी ने शनिवार के लिए पंजीकरण करवाने वाले लोगों के लिए जनसुनवाई का रिजर्व दिन मंगलवार रखा है। आज कुल 12 फरियादियों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं को जिलाधिकारी के सम्मुख पेश होकर प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समयावधि के भीतर उसके निस्तारण के निर्देश दिये तथा कृत कार्यवाही से उन्हे अवगत कराने को कहा गया।
आज की जनसुनवाई में कुछ इस प्रकार के प्रकरण सामने आये, जिनमें डोईवाला शुगर मिल में किसानों के बकाये भुगतान, गुरूद्वारा प्रबन्धन कमेटी देहरादून द्वारा प्रातः 9ः30 बजे श्रद्धालुओं को माथा टेकने की अनुमति तथा अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा किसानों की कोविड-19 के दौरान उपजी समस्याओं के समाधान के ज्ञापन पत्र इत्यादि के क्रम में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये। वार्ड न० 18 इन्दिरा कालोनी के पार्षद द्वारा आसपास के कुछ व्यक्तियों को वृद्धावस्था, दिव्यांग व विधवा पेंशन का लाभ देने के आवेदन पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर और जिला समाज कल्याण अधिकारी को वस्तुस्थिति का अवलोकन करते हुए अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग में रोजगार की मांग के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास की तथा तहसील सदर क्षेत्र के अन्तर्गत भूमि आंवटन के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल भी उपस्थित रहे।
73 total views, 1 views today