जिला योजना के अन्तर्गत सिंचाई विभाग का प्रदर्शन दयनीय है साथ ही टीएसपी एवं एससीपी के तहत निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूरा करायें : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 8 जुलाई, 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग की विभागीय योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सौंग बाँध की जमीन के हस्तान्तरण प्रस्तावों एवं विस्थापित होने वाले परिवारों के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने सूर्यधार झील निर्माण से क्षेत्र के 18 गाँवों में पेयजल एवं सिंचाई सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए जनपद के रिस्पना, बिन्दाल, सौंग, नालापानी तथा अन्य नदियों की साफ-सफाई हेतु वार्षिक कार्य योजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी मालढंग डैम, बुल्लावाला सिंचाई परियोजना तथा चन्द्रेश्वर नगर झील की कार्य प्रगति के सम्बन्ध में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सैक्टर योजनान्तर्गत कलंका नहर का निर्माण समयबद्धता के साथ पूरा किया जाय। बैठक में उन्होंने गौहरीमाफी में ड्रेनेज की व्यवस्था पूर्ण कराने, नहरों का चैनेलाईजेशन करने के निर्देश दिये। उन्होेंने बताया कि वर्षाकाल के मद्देनजर रखते हुए बाढ नियंत्रण कार्यों में तेजी लायें तथा जहाँ आवश्यक हो वहाँ वायरक्रेट निर्माण करायें। उन्होंने कहा कि जिला योजना के अन्तर्गत सिंचाई विभाग का प्रदर्शन दयनीय है साथ ही टीएसपी एवं एससीपी के तहत निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूरा करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों में चैनेलाईज कार्य शुरू करें तथा नदियों की सफाई का वार्षिक कलैण्डर भी बनायें। उन्होंने सौंग बाँध निर्माण का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश देते हुए बताया कि इससे पूरे देहरादून शहर की पेयजल आपूर्ति में सुधार लाया जा सकता है। बैठक में राजकीय सिंचाई लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा शिरकत की गई।
145 total views, 1 views today