जिलाधिकारी ने आज जनपद के हर्रावाला में अवस्थित उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक कालेज में बनाये जा रहे कोविड केयर सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 31 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज जनपद के हर्रावाला में अवस्थित उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक कालेज में बनाये जा रहे कोविड केयर सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कोविड केयर सेन्टर पर पर्याप्त बैड, दवा, आवश्यक उपकरण एवं सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए अन्य अवशेष कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कोविड सेन्टर पर सुरक्षा उपकरणों के साथ ही चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिको की तैनाती एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों के 132 व्यक्तियों को 6 वाहनों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त सम्बन्धित जनपदों/क्षेत्रों में भेजा गया, जिसमें, पिथौरागढ के 15, चम्पावत के 14, टिहरी के 16, नैनीताल के 3, उधमसिंह नगर के 8, बागेश्वर के 14, अल्मोड़ा के 17, हरिद्वार के 1, पौड़ी के 44 व्यक्तियों को उनके जनपदों/ गंतव्य स्थलों को भेजा गया। इसी प्रकार जनपद देहरादून से 1 वाहनों / बसों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त उत्तरप्रदेश के 21 व्यक्तियों को सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया।
आज दोपहर विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे प्रवासी 257 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच के उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 334 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में 3 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर/बैराज रोड में 512 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा गुरू रोड पटेलनगर में 15, ई.डब्लू.एस ब्लाक एमडीडीए में 15 ली०, सेवलाकला कन्टेंमेंट जोन में 20 ली०, बैराज कालोनी में 25 ली०,बीस बीघा कालोनी ऋषिकेश में 15 ली०, शिवाजी नगर ऋषिकेश में 15 ली०, डांडीपुर मौहल्ला में 10 ली०, नेगी तिराहा रेसकोर्स में 10 ली०, सतोवाली क्षेत्र में 10 ली०, कुल 135 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 881 निराश्रित पशुओं जिसमें 460 श्वान, 383 गौवंश एवं 38 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी. कण्डवाल द्वारा विभिन्न क्वारेंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें होटल केलिस्टा में 10, होटल ग्रान्ड इलिट में 15, होटल पर्ल में 12 व्यक्तियों सहित कुल 37 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया।
दून हैप्पी मील्स में आज श्रीमती सुधा रानी छोटी सब्जी मण्डी ऋषिकेश द्वारा 150 काॅटन मास्क जिला प्रशासन को सहयोग स्वरूप प्रदान किये गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 34 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 32 एवं 2 अन्य काल प्राप्त हुई।
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/quarantine-centre-men-vyavsthaon-ka-nodal-adhikariyon-ne-jajya-liya/
256 total views, 1 views today