जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के दृष्टिगत आज विकासखण्ड रायपुर के ग्राम अस्थल का स्थलीय किया निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 13 जुलाई 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि हरेला पर्व के अवसर पर 16 जुलाई को प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 2.75 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ग्राम अस्थल से पहला पौधा रोपित कर किया जायेगा। उक्त वृक्षारोपण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आज विकासखण्ड रायपुर के ग्राम अस्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वन विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को रोपित किये जाने वाले पौधों हेतु गड्डे खुदान, पौधे के रखरखाव एवं जंगली जानवरो से सुरक्षा हेतु समुचित संख्या में ट्री गार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वन विभाग सहित, समस्त ग्राम पंचायत, एमडीडीए, नगर निगम देहरादून को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत दिये गये लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये।
79 total views, 1 views today