कोविड-19 संक्रमण की गति काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसके लिए चिकित्सा विभाग को मुस्तैदी के साथ काम करने की आवश्यकता है : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 सितम्बर, 2020, शनिवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शिविर कार्यालय में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी, समस्त अपर जिलाधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी के साथ ही विभिन्न सीएचसी, पीएचसी के चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त अपर जिलाधिकारियों को नगर निगम क्षेत्र में सैम्पलिंग कार्याें की आवश्यक जाँच करने के साथ ही कन्टेंनमेंट जोन में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था अपनाते हुए कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिये।
उन्होंने समस्त चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मोबाईल क्लीनिक तैयार करते हुए लक्ष्यानुरूप सैम्पलिंग कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को होम आईसोलेट हो रहे व्यक्तियों की डाटा एन्ट्री करवाये जाने के निर्देश दिये, ताकि प्रत्येक व्यक्ति का चिकित्सा अपडेट प्राप्त हो सके।
वीडियोकान्फे्रसिंग के दौरान जिलाधिकारी ने जिला सर्विलांस अधिकारी को प्रत्येक रोज हो रहे प्राईवेट अस्पतालों की प्राइमरी कान्टेक्ट की जाँच उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमण की गति काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसके लिए चिकित्सा विभाग को मुस्तैदी के साथ काम करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को पुलिस की सहायता प्राप्त करते हुए जनपद में सार्वजनिक स्थानों एवं बाजारों में अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों/बाजारों में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन नही करता तो सम्बन्धित के विरूद्ध प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे कल ऋषिकेश चिकित्सालय में निरीक्षण कर वहां की चिकित्सा व्यवस्थायें सुचारू करवायें। जिलाधिकारी ने कहा कि होम आईसोलेशन किये गये व्यक्तियों को जारी पर्ची में उनका पूरा डेटा रखते हुए सर्विलांस की कार्यवाही भी करें। उन्होंनें प्रेमनगर, रायपुर के चिकित्साधिकारियों को भी वीडियो कान्फ्रेसिंग से जोड़े जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अन्तर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में बनाये गये कोविड केयर सेन्टर तथा निजी लेब पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन लक्षित सैम्पलिंग पूर्ण करायें तथा डाटा एन्ट्री करवाते हुए जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मोबाईल क्लीनिक /मिनी ओमिनी सैम्पलिंग वैन से सैम्पलिंग की जानी है उसकी जानकारी दें तथा इन क्षेत्रों पुलिस एवं क्षेत्रीय पटवारी /लेखपाल की तैनाती की सुनिश्चित की जाय।
53 total views, 1 views today