जिलाधिकारी ने संचार निगमों के आपरेटरों / प्रबन्धकों के साथ होम क्वारेंटीन किये गए व्यक्तियों के सम्बन्ध में बैठक ली
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 8 जुलाई, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संचार निगमों बीएसएनएल, वोडाफोन, आईडिया, एयरटेल एवं जीओ के टेलीकाॅम आपरेटरों/प्रबन्धकों के साथ होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों की निगरानी उनके द्वारा उपलब्ध मोबाईलों द्वारा किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने टेलीफोन प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद में आने वाले व्यक्तियों की सर्विलांस व निगरानी करते हुए तथा उनकी आवाजाही प्रतिबन्धित करने के लिए उनके मोबाईलों को ट्रेक कर निगरानी की जानी है। उन्होंने कहा कि होम क्वोरंटीन व्यक्तियों के मोबाईलों की सूची उन्हें प्रत्येक दिन उपलब्ध कराई जायेगी तथा ऐसे व्यक्तियों की निगरानी 14 दिनों तक की जानी हैं साथ ही उनके मोबाईल की गतिविधियों की जानकारी प्रत्येक दिवस में 3 बार प्रशासन को उपलब्ध कराई जाय, जिससे कि होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों के अपने घर से इधर-उधर पारगमन करने पर तुरन्त प्रशासन को अलर्ट मैसेज प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने टेलीफोन कम्पनियों से प्रतिदिन केे इस कार्य में विशेष सहयोग देने की बात कही साथ ही कहा कि आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत यदि किसी होम क्वारेंटीन व्यक्ति द्वारा घर से बाहर आवाजाही की जाती है तो उनके खिलाफ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि अनलाॅक-2 के दौरान होम क्वारेंटीन व्यक्तियों द्वारा अनावश्यक आवागमन किया जा रहा है। जिस पर रोक लगाये जाने हेतु ऐसे व्यक्तियों का मोबाईल ट्रेक किया जाना नितांन्त आवश्यक है।
81 total views, 1 views today