उत्तराखण्डताज़ा खबरें
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित साप्ताहिक बन्दी का कड़ाई से पालन करवाने के दिए निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिक, 28 नवम्बर 2020, शनिवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव नेे जनपद के विभिन्न तहसील क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित साप्ताहिक बन्दी के सम्बन्ध में कहा है कि ऐसे वैवाहिक समारोह जो पूर्व में निर्धारित किए गए हैं तथा जिसको सम्पादित करने के लिए पूर्व अनुमति ली गई है ऐसे वैवाहिक समारोह के आयोजन में साप्ताहिक बन्दी के अन्तर्गत छूट होगी। इसके अतिरिक्त होम डिलिविरी के माध्यम से क्रय-विक्रय की जाने वाली सामग्री-सामान के सम्बन्ध में भी साप्ताहिक बन्दी के अन्तर्गत छूट रहेगी।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को उपरोक्त आदेशों को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित साप्ताहिक बन्दी का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।
99 total views, 1 views today