जिलाधिकारी की जनपदवासियों से अपील : कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम हेतु मास्क सुरक्षा कवच है इसके लिए हामरी सावधानी बिल्कुल कम नहीं होनी चाहिए
- “कोरोना से डरना नहीं है, परन्तु एहतियात बरतनी जरूरी है” : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 18 अक्टूबर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम हेतु मास्क सुरक्षा कवच है इसके लिए हामरी सावधानी बिल्कुल कम नहीं होनी चाहिए, यह बात जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कही। उन्होंने बताया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए हमें अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचना चाहिए तथा हवा में अदृश्य कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी एवं फेशकवर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, नियिमत रूप से हाथ धोने, सेनेटाइज का उपयोग, लक्षण प्रतीत होने पर चिकित्सकीय परामर्श लिया जाना नितान्त आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, परन्तु एहतियात बरतनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना हम सब की सामुहिक जिम्मेवारी है, इसमें हम तभी सफल हो पायेंगे जब हम बचाव हेतु दिए जा रहे सुझाव पर अमल करेंगे।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन, चिकित्सा, पुलिस एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजनमानस को जागरूक करने हेतु पम्पलेट, बैनर, होर्डिंग्स, ब्राउशर, चस्पा करने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में स्थित सरकारी भवनों, दीवारों पर कोरोना वायरस के बचाव सम्बन्धी स्लोगन लिखवाये जायें तथा व्यापारिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करवायें साथ ही कहा कि जो भी व्यक्ति इन उपायों का पालन नहीं करता उनके विरूद्ध चालान की कार्रवाई के साथ ही आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही भी करें।
86 total views, 1 views today