जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्पोर्टस कालेज रायपुर में स्थापित कोविड केयर सेन्टर एवं आशारोड़ी चैकपोस्ट का किया निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 अप्रैल 2021, शनिवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में स्थापित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों/स्टाॅप को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरान्त सायं जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के साथ आशारोड़ी चैकपोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग, को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले तथा कोविड-19 संक्रमण प्रतीत होने वाले व्यक्तियों की सैम्पल लिए जाने के साथ ही राज्य में आने वाले व्यक्तियों का पूर्ण पता एवं यात्रा विवरण भी प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को अनावश्यक परेशान न करते हुए गाईडलाईन का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।
826 total views, 1 views today