जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 4 दिसम्बर 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट सहित समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी सर्विलांस के साथ ही कान्टेकट ट्रेसिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने और सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनमानस से अपेक्षा की है कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में मास्क, फेश कवर का उपयोग करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्र एवं राज्य सकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन को सहयोग दें।
जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान के साथ ही नियमित कीटनाशक दवा, फाॅगिंग सोडियम हाइपोक्लोराइड आदि का छिड़काव करायें।
[highlight]जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वृहद्ध स्तर पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।[/highlight]
46 total views, 1 views today