जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में बनाये गये क्वोरंटीन सेन्टरों में बनाई जा रही है उचित व्यवस्था
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 28 मई 2020, (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में बनाये गये क्वोरंटीन सेन्टरों में उचित व्यवस्था बनाई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन क्वोरंटीन सेन्टर में परिवार के साथ छोटे बच्चे हैं वहाँ पर नौनिहालों के लिए विशेष पौष्टिक आहार, फल आदि उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित नोडल अधिकारी को दिये गये हैं। प्रत्येक क्वारेंटीन सेन्टर में अंकन पंजिका रखी गयी है, जिसमें किसी व्यक्ति को कोई समस्या/शिकायत है तो वे पंजिका में अंकित कर सकते है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक क्वोंरटीन सेन्टर में आपातकालीन नम्बर भी चस्पा किये गये हैं, यदि किसी व्यक्ति को काई समस्या अथवा स्वास्थ्य सम्बन्धी आताकालीन स्थिति में उपलब्ध नम्बरों पर काल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी द्वारा आज विभिन्न क्वारेंटीन सेन्टर यथा आशियाना ग्रान्ट, पर्ल होस्टल, ब्लेसिंग होम, अंकुर पैलेस, आर्शीवाद होस्टल में ठहराये गये व्यक्तियों में से 10 व्यक्तियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए उनकी कुशलक्षेम प्राप्त की गयी। इसी प्रकार क्वारेंटीन सेन्टर में ठहराये गये व्यक्त्यिों हेतु आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं यथा पेस्ट, टूथ ब्रश, साबुन आदि उपलब्ध कराये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जो नये कन्टेंमेंट जोन चिन्हित हुए हैं उनमें रैण्डम सैम्पलिंग कराये जाने के साथ ही विभिन्न स्तरों से माॅनिटिरिंग हेतु आशा, आँगनवाड़ी कार्यकर्तियों एवं शिक्षकों की टीम बनाकर सामुदायिक निगरानी करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे जो व्यक्ति संक्रमित है उनको अन्य स्थान पर आईसोलेट किया जा सके।
जिलाधिकारी अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून के वार्ड नम्बर 43 के अन्तर्गत प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी एवं नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत स्थित डी- ब्लाॅक-88 सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड ऋषिकेश में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप नगर निगम देहरादून के वार्ड संख्या 43 के अन्तर्गत प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में मुख्य मार्ग को जाने वाला रास्ता, पश्चिम दिशा में संजय कुमार का मकान, उत्तर दिशा में संगीरा का मकान तथा दक्षिण दिशा में जंयती का मकान अवस्थित है। इसी प्रकार नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत डी-ब्लाक 88 सिंचाई विभाग, परियोजना खण्ड का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड बैराज कालोनी, ऋषिकेश डी ब्लाॅक गली से प्राथमिक विद्यालय बैराज कालोनी रोड से मिलान बिन्दु तक, पश्चिम दिशा में सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड बैराज कालोनी ऋषिकेश डी ब्लाक के आवासीय प्रांगण से उत्तर दिशा वाले सम्पूर्ण आवासीय मकानों की पंक्ति तक तथा दक्षिण दिशा में सिंचाई विभाग परियोजना खण्ड बैराज कालोनी ऋषिकेश डी-ब्लाॅक प्रांगण दक्षिण दिशा के सम्पूर्ण आवासीय पंक्ति जिसमें कोरोना संक्रमित का मकान है भी सम्मिलित है को Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act 1897 में वर्णित प्राविघानों के अन्तर्गत कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा आज जनपद देहरादून के निरंजपुर स्थित मण्डी परिसर क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित दुकानों के व्यापारियों में कोरोना संक्रमण के प्रसार होने के फलस्वरूप मण्डी परिसर के ब्लाक-डी में स्थित दुकानों को पूर्णतः बन्द करा दिया गया है एवं उक्त क्षेत्र में आवागमन को प्रतिबन्धित करते हुए नियमित स्वच्छता एंव सैनिटाईजेशन की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं।
आज जनपद देहरादून रेलवे स्टेशन से 1152 व्यक्तियों को विशेष ट्रेन के माध्यम अरररिया बिहार भेजा गया है। इसी प्रकार आज शाम रायबरेली के लिए 1130 व्यक्तियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन भेजा गया।
जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों के 221 व्यक्तियों को 9 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें, चमोली के 10, रूद्रप्रयाग के 18, टिहरी के 94 पौड़ी के 99 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया। इसी प्रकार जनपद देहरादून से 2 बसों के माध्यम से उत्तरप्रदेश के 32 एवं हिमाचल प्रदेश के 29 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त सम्बन्धित प्रदेशों में भेजा गया।
आज दोपहर विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 338 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 236 व्यक्ति गंतव्यों हेतु गये।
जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 86.50 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिलापूर्ति विभाग कन्टेंनमेंट आशुतोष नगर/बैराज रोड ऋषिकेश में 3 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत आशुतोष नगर/बैराज रोड में 497 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा गुरू रोड पटेलनगर में 15 ली०, ई.डब्लू.एस. ब्लाक एमडीडीए में 25 ली०, सेवलाकला कन्टेंमेंट जोन में 25 ली० आशुतोष नगर में ऋषिकेश में 30 ली०, बैराज कालोनी में 45ली०, कुल 140 ली० दूध विक्रय किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 781 निराश्रित पशुओं जिसमें 414 श्वान, 329 गौवंश एवं 38 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
जिला प्रशासन द्वारा आज थाना डालनवाला के माध्यम से 100 अन्नपूर्णा राशन किट जरूरतमंद व्यक्तियों/परिवारों को वितरित किये गये।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी. कण्डवाल द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय के 19 कार्मिकों, होटल कमला पैलेस में 5, होटल सौरभ में 11, होटल दून केस्टल में 6 व्यक्तियों सहित कुल 41 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया । प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 2914 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।
जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 1050 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 14459 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 57 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिनमें पास हेतु 51 एवं राशन हेतु 6 काल प्राप्त हुई।
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/state-govt-has-given-relaxation-for-quarantine/
56 total views, 1 views today