डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए – बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य परिक्षण के उपरांत ही प्रवेश करने दिया जाये
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 6 मई 2020, देहरादून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅकडाउन अवधि में विभिन्न राज्यों से देहरादून उत्तराखण्ड में लाये जा रहे राज्य के प्रवासी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच एवं माॅनिटिरिंग के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि उत्तराखण्ड राज्य के प्रवासी जो विभिन्न प्रदेशों से देहरादून में प्रवेश कर रहे हैं, जनपद की सीमाओं पर प्रवेश के दौरान पुलिस चैक पोस्ट, आशारोड़ी, रायवाला, कुल्हाल पर ही 24×7 मेडिकल टीम तैनात कर सघन स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरान्त जनपद में प्रवेश हेतु अनुमत किया जाय। जनपद में अन्य राज्यों से आये हुए जिन व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है, ऐसे व्यक्तियों की लगातार आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों की टीम गठित कर प्रत्येक ग्राम सभा एवं शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर माॅनिटिरिंग का कार्य सम्पादित किया जाय। शहरी क्षेत्रों के अन्तर्गत होम क्वारेंटाइन किये गये व्यकित्योें की माॅनिटिरिंग के कार्य हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मुख्य जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
53 total views, 1 views today