सीएनआई गर्ल्स इन्टर कालेज में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किया डिजिटल टैक्नाॅलाजी एवेयरनेस वर्कशाप कार्यक्रम का शुभारम्भ
आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून 20 दिसम्बर 2019 (सूचना)। राजपुर रोड स्थित सीएनआई गर्ल्स इन्टर कालेज में आयोजित भारतीय स्टेट बैंक एवं उत्तराखण्ड सांईस एजुकेशन एवं रिसर्च के संयुक्त प्रयास से आयोजित कार्यक्रम डिजिटल टैक्नाॅलाजी एवेयरनेस वर्कशाप कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तकनीकी शिक्षा का महत्व बताया तथा विज्ञान व इसकी नई तकनीकियों की जानकारी उपस्थित छात्राओं को दी तथा उनसे कहा कि जीवन आगे बढने के लिए विज्ञान को अपनाकर वर्चुअल रियलिटी प्राप्त की जा सकती है उन्होंने चैयरमैन दुर्गेश पंत तथा स्टेट बैंक की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास से बच्चों को विज्ञान की अपर्चुनिटी मिल रही है तथा इस अपुर्चनिटी गैप को पूरा करने में उनके द्वारा दिये जा रहे सहयोग की भी सराहना की। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 100 से अधिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस शुरू की गयी है, जिसकी शुरूआत लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे बढने के लिए डिजिटल टैक्नालाॅजी का एडवांस लाभ बच्चों को मिलेगा और उन्हें भविष्य में अपने व्यवसाय के लिए एक राह मिल सकेगीं कार्यक्रम में विद्यालय के चैयरमेन दुर्गेश पंत प्रधानाचार्य विनिता कमलेश सिंह राणा, डी.एस चैहान, नवीन क्षेत्री समेत विद्यालय प्रबन्धन व स्टेट बैंक के अधिकारी कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित हुए।
258 total views, 1 views today