जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में अयोाजित की गई जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 फ़रवरी 2023, शुक्रवार, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलैक्ट्रेट में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक अयोाजित की गई।
जिलाधिकारी ने खनन न्यास बैठक में व्यवहारिक प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए। अधिकारी निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में मूलभूत अवस्थापनाओं, सुविधा आदि समस्याओं को प्रस्तावित करें। उन्होंने शिक्षा लोनिवि, लघु सिंचाई, स्वास्थ्य, पंचायतीराज आदि सम्बन्धित विभागों कों प्रस्ताव को प्रजेन्टेशन के साथ प्रस्तुत करें तथा योजनाओं की भौतिक स्थिति के बारे में जानकारी दें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ० एस.के. बरनवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सजंय जैन, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) आर.एस. रावत, अधि०अभि० सिंचाई दिनेश चन्द्र उनियाल, पेयजल निगम हेम जोशी, जिला खान अधिकारी ऐश्वर्य, जिला प्राबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, अधि०अभि० सिंचाई निरनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
50 total views, 1 views today