उत्तराखण्डटिहरी गढ़वालस्वास्थ
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ० सौरभ गहरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में किये 49 अल्ट्रासाउंड
जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 12 मार्च 2023, टिहरी गढ़वाल। आज रविवारीय अवकाश के चलते पूर्व की भाँति #जिलाधिकारी डॉ० सौरभ गहरवार जनपद क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर पहुँचे।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया गया तथा 49 अल्ट्रासाउंड कर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया गया। इन 49 अल्ट्रासाउंड में 34 अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिलाओं के तथा 15 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखा तथा मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।
इस दौरान सीएमओ डाॅ० मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ० अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
139 total views, 1 views today