जिलाधिकारी सोनिका ने शीशमबाड़ा प्लांट के सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक, स्थानीय लोगों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 10 मार्च 2023, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में #शीशमबाड़ा प्लांट के सम्बन्ध में माननीय विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर की उपस्थिति में स्थानीय लोगों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने #वैस्ट मेनेजमेन्ट प्लान्ट हेतु चिन्हित की गई भूमि के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून मनुज गोयल ने अवगत कराया है कि तीन स्थानों पर भूमि चयन की गई है जिनमें दो स्थानों पर शीघ्र ही प्लान्ट कार्य प्रारंभ हो जायेंगे। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून एवं प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून व मसूरी को वैस्ट मेनेजमेन्ट प्लान्ट हेतु भूमि चयन के साथ ही वन विभाग संबंधी प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
#विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर ने शीशमबाड़ा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को प्लान्ट से हो रही समस्या के बारे में बताते हुए यथा शीघ्र इसके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि चयन एवं निर्माण कार्यों टाईम बाॅन्ड आधारित पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून मनुज गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितीशमणी त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कार्मिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
86 total views, 2 views today