जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने त्रिवेणीघाट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जी-20 के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
जी-20 के तहत विदेशी प्रतिनिधिमंडल त्रिवेणीघाट पर माँ गंगा की भव्य आरती में प्रतिभाग करेंगे : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरूवार, 08 जून 2023, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने त्रिवेणीघाट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जी-20 के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जी-20 के कार्यक्रम को लेकर त्रिवेणी घाट पर कराए जा रहे निर्माण कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए। उन्होने निर्देश दिए निर्माण और सौंदर्य के कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे। जिलाधिकारी स्वयं ऋषिकेश पहुँचकर व्यवस्थाओं पर अपने निगरानी बनाए हुए हैं। आज भी जिलाधिकारी ऋषिकेश पहुँचकर अधिकारियों को जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य तथा सौंदर्यकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जी-20 के तहत विदेशी प्रतिनिधिमंडल त्रिवेणीघाट पर माँ गंगा की भव्य आरती में प्रतिभाग करेंगे। इसलिए व्यवस्थाओं को जल्दी से जल्दी पूरा करने के प्रयास हैं, इसके लिए सभी विभाग दिन रात कार्य कर व्यवस्था बना रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को समय से पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी स्वयं निर्माण कार्यों तथा सौंदर्यीकरण कार्यों को मॉनिटर कर रही है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, तहसीलदार ऋषिकेश अमृता शर्मा सहित एमडीडीए, सिंचाई, लोनिवि, यूपीसीएल, नगर निगम ऋषिकेश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
1,651 total views, 1 views today