जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने सुनी जन-समस्यायें, अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही किया गया निस्तारण
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 सितम्बर 2022, सोमवार, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जनमानस की समस्याओं को सुना, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। आज जनसुनवाई में 69 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतें भूमि एवं अतिक्रमण से संबंधित प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त समाज कल्याण पेंशन, सुरक्षा दीवार बनाए जाने, शस्त्र लाईसेंस, आदि से संबंधित प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों की बार-बार प्राप्त हो रही शिकायतों को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित उपजिलाधिकारियों एवं विभागों को तहसील तथा विभागीय स्तर पर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि जनमानस को अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु अनावश्यक न भटकना पड़े। जिलाधिकारी ने एमडीडीए, नगर निगम, राजस्व विभाग के अधिकारियों को अतिक्रमण, अवैध निर्माण, अवैध कब्जे आदि शिकायतों पर तत्काल मौका मुआवना करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों का अगले जनसुनवाई कार्यक्रम से पूर्व निस्तारित करना सुनिश्चित करते हुए शिकायतकर्ता को भी कृत कार्यवाही से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों के निस्तारण में समय लग रहा है तो संबंधित शिकायतकर्ता को भी वस्तु स्थिति से अवगत करायें।
जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ० शिव कुमार बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम. खान, सहायक निदेशक सूचना बी.सी. नेगी, लोनिवि, एमडीडीए, नगर निगम, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, राजस्व, खाद्य विभाग सहित संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।
59 total views, 1 views today