जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कांवड मेले की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर किया वीरभद्र ऋषिकेश का स्थलीय निरीक्षण
सड़क पर निर्माण एवं अन्य मरम्मत कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करें : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 04 जुलाई 2023, मंगलवार, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कांवड मेले की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर वीरभद्र ऋषिकेश का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आईडीपीएल का निरीक्षण करते हुए पार्किग स्थलों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, मेडिकल कैम्प, सफाई व्यवस्था आदि मूलभूत सुविधाओं को सुव्यवस्थित रूप से बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा में आने वाले कावड़ियों/ श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे, जिस हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एम्स पर गड्डे होने की शिकायत तथा हरिद्वार रोड पर पुलिया के पास दीवार निर्माण के धीमे कार्य की शिकायत पर मौके पर जाकर सम्बन्धित अधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए, सड़क को त्वरित सुगम बनाने के निर्देश लोनिवि एवं एनएच के अभियन्ताओं को दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सड़क पर निर्माण एवं अन्य मरम्मत कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करें। उन्होंने पार्किंग स्थल पर मूलभूत सुविधा यथा पेयजल, शौचालय, लाईटिंग आदि समस्थ व्यवस्थाएं संचालित करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने श्यामपुर पुलिस चौकी हरिद्वार रोड का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को कांवड़ यात्रा के दौरान श्यामपुर पुलिस चैकी एवं पार्किंग स्थल पर मेडिकल कैम्प लगाने के निर्देश दिए। लोनिवि को सड़क सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग एवं नगर निगम को लाईटिंग व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, अधि.अभि. लोनिवि प्रवीण कुमार, लोनिवि से धीरेन्द्र सिंह, विद्युुत विभाग, वन विभाग आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
161 total views, 1 views today