अतिक्रमण के खिलाफ जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 18 मार्च 2023, रुद्रप्रयाग। जनपद में अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एवं किए जा रहे अतिक्रमण को त्वरित ध्वस्त करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों, नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों, पुलिस व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग से जुड़े अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि उनके अधीन जो भी सड़कें हैं यदि उनकी सड़कों पर किसी भी तरह से अतिक्रमण किया जाता है तो उस अतिक्रमण को तत्काल ध्वस्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत किया है कि यदि किसी की सड़कों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी, इसलिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके अधीन जो भी सड़कें हैं उन सड़कों के किनारे किसी भी तरह से कोई अतिक्रमण न हो।
जिलाधिकारी ने वन क्षेत्राधिकारी को भी निर्देश दिए कि वन क्षेत्रांतर्गत किसी भी तरह से अतिक्रमण न हो यदि किसी के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा हो तो उस पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि वह भी अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें एवं उनके क्षेत्र में कोई अतिक्रमण किया जाता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था दुरस्त रखने के लिए किसी प्रकार से फुटपाथों पर किसी भी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण न किया जाए। यदि किसी भी दुकानदार द्वारा फुटपाथ पर सामान लगाया जाता है तो उन पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बिना अनुमति के लगाए गए होर्डिंग्स व प्रचार सामग्री को तुरंत हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए किसी भी अधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस व प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है तो उन्हें तत्काल इस संबंध में अवगत कराया जाए ताकि इस संबंध में उन्हें पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ० विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, अधि०अभि० लोनिवि जेएस रावत, ऊखीमठ मनोज भट्ट, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, जखोली ओम जी गुप्ता, एनएच राजवीर सिंह चौहान, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
125 total views, 1 views today