जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा
निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने प्रकट की नाराजगी
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 3 मई 2023, पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जनपद के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ की। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो सके।
जिलाधिकारी रीना जोशी ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जायें। घटिया काम करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से कार्यदायी संस्था जिला पंचायत द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की तथा निर्माण कार्य पूरा होने की अवधि का उल्लेख करते हुए निर्माण कार्यों का ब्यौरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का क्रॉस वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, समग्र शिक्षा, आपदा प्रबंधन एवं जिला योजना के अंतर्गत छोटे-बड़े निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग, जिला पंचायत, ब्लॉकों, सिंचाई विभाग आदि के द्वारा किये जा रहे हैं, जिनकी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार की गई।
बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हवालदार प्रसाद व जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक एसपी सेमवाल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विनीत कुरील, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य आदि उपस्थित थे।
302 total views, 1 views today