जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के विकासखंड कनालीच्छीना के ग्राम टुण्डी, बरमौ एवं हड़खोला में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की
संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 जनवरी 2023, सोमवार, पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के विकासखंड कनालीच्छीना के ग्राम टुण्डी, बरमौ एवं हड़खोला में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विनीत कुरील को निर्देश दिये कि ग्राम टुण्डी में स्थित तीनों मंदिरों में टाइल्स लगाने एवं मंदिर के चारों ओर किनारों पर बैठने हेतु बेंच बिछाने के कार्य किए जायें। जिलाधिकारी ने उरेडा विभाग के अधिकारी को ग्राम टुण्डी के तीनों मंदिरों में तत्काल ही सोलर लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ताओं को ग्राम टुण्डी के विभिन्न सड़क मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर सड़कों की हालत सुधारने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्राथमिक विद्यालय टुण्डी की छ्त मरम्मत कार्य कराए जाने एवं माध्यमिक विद्यालय बरमौ में हाई स्कूल के लिए गणित शिक्षक की तैनाती करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रीना जोशी ने मुख्य उद्यान अधिकारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम टुण्डी एवं हड़खोला का स्थलीय निरीक्षण कर यह देखा जाय कि ग्रामीणों को उद्यान एवं कृषि विभाग की किन-किन योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संबंधित ग्रामों में पॉलीहाउस निर्माण, प्लांटेशन आदि के कार्य किए जायें। वहीं जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी कनालीछीना जगदीश प्रसाद को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक 15 दिन में ग्राम टुण्डी एवं हड़खोला में जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण व समीक्षा करें तथा जन शिकायतों को सुने।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अस्कोट, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पिथौरागढ़ अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई पिथौरागढ़ के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की तथा संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
ग्रामीण निर्माण विभाग विनीत कुरील, मुख्य कृषि अधिकारी रितु टम्टा आदि उपस्थित थे।
67 total views, 1 views today