उत्तराखण्डपिथौरागढ़
जिलाधिकारी रीना जोशी ने आपदा मद के अंतर्गत क्रय की गई सामग्री टेण्ट व आवश्यक उपकरणों का किया निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका, 31 मार्च 2023, शुक्रवार, पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने आपदा मद के अंतर्गत क्रय की गई सामग्री टेण्ट व आवश्यक उपकरणों का जिला आपदा कंट्रोल रूम स्टोर में जाकर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी रीना जोशी ने टेण्ट को मैदान में स्थापित कर उनकी गुणवत्ता जाँची। साथ ही अन्य उपकरणों को भी देखा। जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र मेहर को निर्देश दिये कि आपदा उपकरणों का रखरखाव उचित तरीके से किया जाय। #Disaster management_Uttarakhand
404 total views, 1 views today