जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ली जिला जलजीवन मिशन की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 20 मई 2023, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला जलजीवन मिशन की बैठक लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा, ‘जल संस्थान व पेयजल निगम के अधिकारियों तथा वन विभाग आपसी समन्वय करते हुए जलजीवन मिशन अन्तर्गत वन क्षेत्र में होने वाले कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।’ साथ ही निर्देशित किया जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गठित प्राक्लनों को अधीक्षण अभियन्ता स्तर के अधिकारी की संस्तुति एवं योजनाओं के औचित्य सहित प्रस्तुत किये जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करें। साथ ही निर्देशित किया कि कार्यों की प्रगति पोर्टल पर भी अद्यतन करने, जिन कार्यों के लिए टैण्डर होने है को टैण्डर प्रक्रिया करने, आँगनबाड़ी/स्कूलों के आच्छादन की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट आदि कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी आशुतोष सिंह, चकराता कल्याणी, कालसी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला, जिला पंचायतीराज अधिकारी वी.एस सनवाल, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
229 total views, 1 views today