जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने परेड ग्राउण्ड पहुँकर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम मंच एवं अन्य स्थलों पर समुचित व्यवस्थायें रात्रि में ही पूर्ण कर लिए जाने के दिए निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 14 अगस्त 2023, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका नेे परेड ग्राउण्ड पहुँकर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया किया कार्यक्रम स्थल पर समस्त व्यवस्थायें चौक चौबंद की जाए। उन्होंने सीटिंग प्लान, मंच व्यवस्था, परेड स्थल सहित जनमानस हेतु बनाई की व्यवस्था का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम मंच एवं अन्य स्थलों पर समुचित व्यवस्थायें रात्रि में ही पूर्ण कर ली जायें। साथ ही निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपना-2 ड्यूटी प्वांईट को देख लेें तथा सौंपे गए दायित्वों का भलीभाँति निर्वहन करें।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त नगर निगम जगदीश लाल, अधि०अभि० लोनिवि जे.के. त्रिपाटी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, सहित लोनिवि, पेयजल निगम आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
117 total views, 1 views today