जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने किया त्रिवेणी घाट का निरीक्षण
जी-20 कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली गंगा आरती की तैयारियों का लिया जायजा
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरूवार, 01 जून 2023, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज त्रिवेणी घाट का निरीक्षण करते हुए जी-20 कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली गंगा आरती की तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने त्रिवेणीघाट से हरिद्वार रोड तक सड़क का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने नगर निगम, राजस्व एवं लोनिवि के अधिकारियों को समन्वय कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर जहाँ पर कार्य होने हैं उसका नक्शा तैयार करें। सिंचाई विभाग को घाट पर टाइल लगाने एवं अन्य निर्माण कार्य व्यवस्थित रूप से कराने के निर्देश दिए। नगर निगम को घाट पर सफाई व्यवस्था के साथ ही लाईटिंग व्यवस्था कराने, त्रिवेणीघाट से अतिक्रमण हटाने तथा विद्युत विभाग को झूलती तार ठीक करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि देहरादून रोड एवं रेलवे रोड को नटराज चैक से त्रिवेणीघाट तक ठीक कराने तथा लोनिवि, नगर निगम एवं राजस्व विभाग आपसी समन्वय से अतिक्रमण हटायें। एमडीडीए को साज सज्जा, रंग रोगन के साथ ही प्लांटेशन, फसाड़ आदि कार्य पूर्ण करने के निर्देश। वनविभाग को नटराज चैक पर प्लांटेशन करवाने के निर्देश। उन्होंने नगर निगम को त्रिवेणीघाट सहित निर्धारित रूट पर शौचालय की मरम्मत, साफ सफाई व्यवस्था, प्लांटेशन कार्य, विद्युत पोल, स्ट्रीट लाईटिंग कार्य, यूपीसीएल को झूलती तारों को ठीक करवाएं। एमडीडीए निर्धारित रूट पर पड़ने वाले भवनों में रंगरोगन के साथ ही त्रिवेणीघाट पर सौंदर्यीकरण कार्य करने के निर्देश। त्रिवेणीघाट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शौचालय देखा शौचालय में गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गंगा समिति को शौचालयों में सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को शौचालय मरम्मत के साथ ही अनावश्यक निर्माण हटाने, त्रिवेणीघाट की सफाई करवाने। साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यों का आगणन भेजें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभागीय वन अधिकारी नीतीशमणी त्रिपाठी, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ० एस.के. बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश सौरव असवाल, प्रभारी नगर आयुक्त ऋषिकेश तनवीर सिंह मरवाहा, तहसीलदार ऋषिकेश अमृता शर्मा, अधि०अभि० लोनिवि धीरेंद्र कुमार, पर्यावरणविद विनोद जुगलान, सहित नगर निगम ऋषिकेश, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
288 total views, 1 views today