केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया कार्यक्रम रोस्टर
आकाश ज्ञान वाटिका, 1 अप्रैल 2023, शनिवार, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने एवं स्वच्छता जागरुकता रैली आयोजित किये जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यक्रम रोस्टर जारी करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी को ओवर ऑल नोडल अधिकारी एवं नगर पालिका, नंगर पंचायत एवं सम्बन्धित संस्थाओं के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में केदारनाथ मार्ग एवं विभिन्न पडावों एवं केदारनाथ धाम में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता जागरुकता रैली आयोजन किये जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग के विभिन्न पडावों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था कराये जाने के लिए आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक किये जाने के लिए जागरुकता रैली का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए 20 अप्रैल, 2023 को गुप्तकाशी में स्वच्छता आयोजन कार्यक्रम किया जाना है, जिसके लिए नोडल अधिकारी सेवा इंटरनेशनल को नामित किया गया है। जिसमें सुलभ इंटरनेशनल, स्वजल, जिला पंचायत एवं नेहरु युवा केन्द्र इस कार्यक्रम में सहयोग करेंगे। सीतापुर में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए नेहरू युवा केन्द्र नोडल अधिकारी होगे तथा 04 मई को सोनप्रयाग में स्वच्छता रैली का आयोजन होगा। जिसके जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 11 मई 2023 को गौरीकुण्ड में स्वच्छता रैली का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए सुलभ इंटरनेशनल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिसमें वन विभाग, युवा कल्याण सहयोग करेगा। 18 मई 2023 को केदारनाथ धाम मंे स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए नगर पंचायत केदारनाथ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जिसके गढ़ ल मण्डल विकास निगम, जिला पंचायत, सुलभ इंटरनेशनल सहयोग करेगा। 25 मई 2023 को बड़ी लिनचोली में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा, जिसमें गढ़वाल मण्डल विकास निगम को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिसमें जिला पंचायत एवं सुलभ इंटरनेशनल सहयोग करेगा। 16 जून 2023 को गुप्तकाशी में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सेवा इंटरनेशनल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा 23 जून 2023 गौरीकुण्ड में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन होगा। जिसमें सुलभ इंटरनेशल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जिसमें वन विभाग, युवा कल्याण विभाग सहयोग करेगा।
उन्होंने सम्बन्घित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वच्छता जागरूकता रैली के सफलता के लिए इसमें स्थानीय होटल व्यवसायियों, व्यापारियो अन्य संगठनों को भी इस कार्यक्रम आंमत्रित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होने यह भी निर्देश दिए है कि यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों से अभियान में एकत्रित होने वाले कूडे का उचित निस्तारण हेतु जिला पंचायत के वाहनों के माध्यम से भेजा जायेगा। तथा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ में सुलभ इंटरनेशनल एवं नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा एकत्र कूडे का निस्तारण किया जायेगा। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु फलैक्स, स्लोगन, वाल पेंटिग कराने के भी निर्देश दिए। उन्होने यह भी निर्देश दिए है कि इस साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम के लिए कैप, टी-शर्ट एवं फोटोग्राफी/वीडियों ग्राफी का कार्य ऑल ओवर नोडल अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थाये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने बेहतर साफ सफाई व्यवस्था व स्वच्छता का विशेष रखने वाले होटल व्यवसायियों, व्यापारियों एवं संस्थाओं की सूची तैयार करते हुए उन्हे सम्मानित भी किया जाय।
बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, परियोजना निदेशक डीआरडीए के.के. पन्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास डॉ० अखिलेश कुमार मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रेम सिंह रावत, क्षेत्रीय प्रबन्धक जीएमवीएन सुदर्शन खत्री, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ हर्षबर्धन रावत, तिलवाडा वासुदेव डंगवाल, अगस्त्यमुनि कैलाश पटवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
251 total views, 1 views today