जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम का निरीक्षण कर विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जो भी व्यवस्थायें एवं तैयारियाँ की जानी हैं उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 23 अप्रैल 2023, रविवार, रुद्रप्रयाग। ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, 2023 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे, जिसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज केदारनाथ धाम का निरीक्षण कर जायजा लिया ।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिस स्तर पर जो भी व्यवस्थायें एवं तैयारियाँ की जानी शेष रह गई हैं उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता डी.डी.एम.ए. को निर्देश दिए है कि केदारनाथ मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए जो भी बैरिकेडिंग का कार्य किया जा रहा है उसे तत्परता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा उनके स्तर से जो भी अन्य कार्य किए जा रहे हैं उन्हें भी तत्परता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सुलभ इंटरनेशनल को निर्देश दिए है कि उनके द्वारा जो भी सुलभ शौचालय तैयार किए जा रहे हैं उनका कार्य त्वरित गति से पूर्ण करें तथा साफ सफाई व्यवस्था को भी दुरस्त रखने के निर्देश दिए तथा सभी स्थानों पर कूड़ेदान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जी.एम.वी.एन. को भी निर्देश दिए है कि तीर्थ यात्रियों के लिए आवासीय व्यवस्था हेतु जो भी टेंट तैयार किए जा रहे हैं उन्हें त्वरित गति से तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं विद्युत को निर्देश दिए है कि उनके स्तर से जो भी पेयजल लाइने एवं विद्युत लाइनो का मरम्मत कार्य किया जाना है उसे शीर्ष प्राथमिकता से करते हुए विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो भी व्यवस्थायें एवं तैयारियाँ की जानी हैं उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में गत दिनों से हो रही बारिश एवं बर्फबारी के मद्देनजर श्रद्धालुओं से आग्रह है कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा प्रारंभ करें तथा बारिश एवं ठंड से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में गरम कपड़े अनिवार्य रूप से साथ में लाए ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी एवं असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य संबंधी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। यात्रा प्रारंभ करने या यात्रा के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर यात्रा मार्ग पर बनाए गए चिकित्सा सेंटर पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें और अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराए। सुगम एवं सुरक्षित यात्रा संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा व्यवस्थाओं के नियमों का पालन करते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता डी.डी.एम.ए. प्रवीण कर्नवाल, जल संस्थान, विद्युत, सुलभ, जी.एम.वी.एन. आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
229 total views, 1 views today