एनिमिया मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद को एनिमिया मुक्त किये जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया पोषण समिति का गठन
सभी समितियाँ एनिमिया मुक्त के दृष्टिकोण से एक कार्ययोजना तैयार कर कार्य करेंगीं : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 अगस्त 2023, सोमवार, टिहरी गढ़वाल। एनिमिया मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जनपद को एनिमिया मुक्त किये जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड की खुराक के पर्यवेक्षण हेतु कार्ययोजना एवं एक समग्र अभियान चलाये जाने हेतु पोषण समिति का गठन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद को एनिमिया मुक्त किये जाने हेतु समग्र अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर अपने से सम्बन्धित सभी समितियाँ एनिमिया मुक्त के दृष्टिकोण से एक कार्ययोजना तैयार कर कार्य करेंगीं। पोषण समिति की सप्ताह में एक दिन बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिये गये। पोषण समिति के अन्तर्गत जनपद स्तरीय-भोजन समिति का गठन कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल बौराड़ी को अध्यक्ष तथा 06 सदस्य नामित किये गये है, जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा दिनवार के हिसाब से भोजन की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही विकासखण्ड स्तरीय-आशा प्रोत्साहन समिति, तहसील स्तरीय(स्थानीय) प्रचार-प्रसार समिति, जनपद स्तरीय-एनिमिया पोषण वाटिका समिति तथा जनपद स्तरीय पर्यवेक्षण समिति का गठन किया है।
199 total views, 1 views today