जिलाधिकारी डाॅ० आर. राजेश कुमार ने ली पीसी एण्ड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 जुलाई 2022, शुक्रवार, देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ० आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में पीसी एण्ड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी डाॅ० आर. राजेश कुमार ने जनपद में केन्द्रों पर नियमित निरीक्षण करते हुए व्यवस्थायें जाँचने के निर्देश दिए ताकि तकनीकि का दुरूपयोग न हो। उन्होंने जनपद में अवस्थित/संचालित सभी केन्द्रों पर पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट में वर्णित प्राविधानों का परिपालन सुनिश्चित कराया जाने तथा इसके लिए टीम को नियमित रूप से रोस्टरवार जाँच अभियान चलाते हुए कार्यवाही करने तथा इसकी सूचना से अवगत कराने के निर्देश दिए। मानक के अनुरूप संचालित हो तथा जनमानस से अनावश्यक वसूली न हो।
समिति द्वारा 6 केन्द्रों के पंजीकरण नवीनीकरण, 7 केन्द्रों के नवीन पंजीकरण, 11 केन्द्रों मेें स्थापित नई अल्ट्रासाउंड मशीन में सीटी स्कैन मशीन का पंजीकरण (फार्म-बी) में दर्ज करने, 3 चिकित्सा अधिकारियों को 2 केन्द्रों में कार्य करने की अनुमति हेतु किए गए आवेदन, 3 अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की पुरानी मशीनों को निष्प्रोज्य करने, 1 केन्द्र स्थानानतरण करने हेतु किए गए आवेदन पर निर्णय लिए गए।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 दिनेश चैहान, डीजीसी जीपी रतूड़ी, जेडी लाॅ जी.सी. पंचोजी, डाॅ० ममता बहुगुणा, डाॅ० एनएस खतरी, डाॅ० एस. नौटियाल, डाॅ० नीतू कोचर, डाॅ० जे.पी. नौटियाल, सहायक निदेशक सूचना बद्री चन्द नेगी सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
123 total views, 1 views today