उत्तराखण्डताज़ा खबरें
जिलाधिकारी डॉo आर. राजेश कुमार ने की गुरुद्वारा नानकसर के विवाद के संबंध में सम्बन्धित पक्षों के साथ बैठक
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 जून 2022, शुक्रवार, देहरादून। जिलाधिकारी डॉo आर. राजेश कुमार ने आज गुरुद्वारा नानकसर के विवाद के संबंध में सम्बन्धित पक्षों के साथ ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों को सुनते हुए कहा कि प्रकरण को अपनी वर्किंग कमेटी में लाते हुए सुलह करें। वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहेंगे तथा पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराई जाएगी। उन्होंने दोनों पक्षों को कानून व्यवस्था बनाने की हिदायत दी तथा शांति पूर्वक आपसी विवाद का हल निकालने की अपेक्षा की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ एस.के बरनवाल, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी, सहित संबंधित अधिकारी एवं दोनों पक्षों के लोग उपस्थित रहे।
61 total views, 1 views today