उत्तराखण्डताज़ा खबरें
जिलाधिकारी डॉ० आर. राजेश कुमार द्वारा जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन पर की गई प्रभावी कार्यवाही, लगाया गया जुर्माना
आकाश ज्ञान वाटिका, 23 फरवरी 2022, बुधवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डॉ० आर. राजेश कुमार द्वारा जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम आज विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत खनन एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5060 टन मगरी जप्त करते हुए संबन्धित फर्म पर सात लाख आठ हजार चार सौ रुपए (Rs. 7,08,400) जुर्माना लगाया गया।
छापेमारी के दौरान कंसल ब्रदर्स पर बिना अनुमति के 2068 टन खनन सामग्री पाई गई जिस पर रुपए 2, 89,520 का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार उत्तराखंड भारत ई प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने प्लांट पर 2992 टन सामग्री बिना अनुमति के रखी गई थी जिसे जप्त करते हुए पर रूपए 4,18,880 का जुर्माना लगाया गया।
84 total views, 1 views today