जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी का किया आकास्मिक निरीक्षण
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत नियुक्त किये गये समस्त पीठासीन/मतदान अधिकारियों/ महिला कार्मिकों/माइक्रों आब्जर्बरों तथा पिंक बूथ कार्मिकों को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सख्त हिदायत दी है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थल पर यथा समय पहुँच कर प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 जनवरी 2022, मंगलवार, हल्द्वानी। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को आगामी 20 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक सरगम सिनेमा हॉल रामपुर रोड हल्द्वानी में प्रथम चरण का प्रशिक्षण नोडल अधिकारी प्रशिक्षण द्वारा दिया जायेगा। जबकि इन कार्मिकों को ईवीएम/वीवीपैड प्रशिक्षण दोपहर 02 बजे से सायं 05 बजे तक एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में दिया जायेगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण 20 जनवरी से 23 जनवरी तक दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 23 जनवरी से 25 जनवरी तक महिला कार्मिकों को मतदान एवं ईवीएम व वीवीपैड का प्रशिक्षण एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी मे प्रातः 09 बजे से दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान छूट गये पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे से एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जानकारी देते हुए बताया गया कि 28 जनवरी को माइक्रो आब्जर्बरों तथा 29 जनवरी को पिंक बूथ कार्मिकों को भी प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में आयोजित किया जायेगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी गर्ब्याल ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत नियुक्त किये गये समस्त पीठासीन/मतदान अधिकारियों/ महिला कार्मिकों/माइक्रों आब्जर्बरों तथा पिंक बूथ कार्मिकों को सख्त हिदायत दी है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थल पर यथा समय पहुँच कर प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन हेतु तैनात सभी कार्मिक पूर्ण मनोयोग से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुचारू संचालन कराने में अपना रचनात्मक योगदान देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में छूट गये कार्मिकों को 27 जनवरी को पुनः एक मौका और दिया जायेगा। उन्होंने नियुक्त सभी कार्मिकों को अपने प्रथम चरण के प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिये साथ ही चेतावनी भी दी निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिंक कार्यवाही अमल में की जायेगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी का आकास्मिक निरीक्षण किया तथा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के कालेज में स्थापित किये गये जिला निर्वाचन कार्यालय, स्टोर रूम, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम (डीसीसी), एमसीएमसी, कार्मिक व्यवस्था, एनआईसी के विभिन्न पटलों के कार्यकलापों के अलावा कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, परियोजना निदेशक अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, मुख्य शिक्षाधिकारी कुॅवर सिंह रावत, सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी सहित विभिन्न पटलों के नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी मौजूद थे।
57 total views, 1 views today