जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनता दरबार लगा कर सुनी जन समस्यायें, अधिकांश समस्यायों का मौके पर ही किया समाधान
आकाश ज्ञान वाटिका, 01 फ़रवरी 2023, बुधवार, हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में फरियादियों की जनता दरबार लगाकर जन समस्यायें सुनी। जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः पेयजल, सडक, पेंशन, भूमि, अतिक्रमण, खनन पट्टे आदि की समस्या से सम्बन्धित दर्जनों शिकायतें दर्ज हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दूरभाष से वार्ता कर एवं मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं का निस्तारित करते हुए अवगत कराने के भी निर्देश दिए।
जनता दरबार में अमरनाथ जोशी दमुवांढूँगा निवासी ने अवगत कराया कि दमुवाढूँगा पनचक्की चौराहे से जमरानी को जाने वाली रोड मे अत्यधिक पानी का बहाव होने के कारण स्थानीय व दुकानदारों व घरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि नाले के मुहाने को चौड़ा व गहरा व सफाई कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिचाई को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
क्षेत्र पंचायत रौशिला हेमा महतोलिया ने अवगत कराया कि काठगोदाम-हैडाखान मार्ग जो विगत माह से क्षतिग्रस्त होने के कारण रौशिला-अमृतपुर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग वर्तमान में हो रहा है। वाहनों को आवागमन से मार्ग काफी खराब हो गया है। उन्होंने अमृतपुर-रौशिला मार्ग में सीसी निमार्ण कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता आरईएस को आंगणन बनाने के निर्देश दिये।
जनता दरबार में किशोर चन्द्र काण्डपाल निवासी जून स्टेट भीमताल ने बताया कि राज्य आन्दोलन में उनकी सक्रिय भागेदारी रही है, उन्हें अभी तक राज्य आन्दोलनकारी घोषित नहीं किया है। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश मौके पर दिये।
इसके साथ ही जनता दरबार में दिनेश कोरंगा निवासी कमलुवागांजा ने अवगत कराय कि दुर्गा सिटी सेन्टर मे पूर्व में बिग बाजार मॉल खुला था। बिग बाजार मॉल ने उनका मैम्बर कार्ड बनाया था तथा धनराशि जमा की थी। उन्होंने मेम्बर कार्ड की धनराशि वापस दिलाने की माँग की।
कांतीबल्लभ बेलवाल निवासी लालकुआँ ने ख श्रेणी की भूमि विनियमीतिकरण से सम्बन्धित समस्या को शीघ्र समाधान कराने का अनुरोध किया।
इसके साथ ही जनता दरबार में अनेकों समस्यायें भूमि परिसीमन, सड़क, विद्युत, पेयजल आदि की आयी जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
जनता दरबार में वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक पंकज भटट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन के साथ ही सिंचाई, जलसंस्थान, लोनिवि के अधिकारी उपस्थित थे।
188 total views, 1 views today