जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रामनगर क्षेत्र के कई क्षेत्रों का किया स्थलीय निरिक्षण
जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुए नगदी फसलों के नुकसान का स्वआंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 मई 2022, शनिवार, हल्द्वानी। विगत दिनों आई आँधी, तूफान एवं अतिवृष्टि से जनपद के विभिन्न स्थानों पर काश्तकारों की नगदी फसलों को भारी नुकसान, पॉली हाउस के उड़ने एवं सोलर फेन्सिंग खराब होने की शिकायत प्राप्त होने पर आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रामनगर क्षेत्र के छोई, श्यामपुर, खुशालपुर बुक्सा, मोतीपुर, भगीरथपुर, नरीपुर, पदमपुर, नाथुपुर, हरिपुर तिवारी, लच्छी श्यामपुर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने काश्तकारों की आम लीची के 40 प्रतिशत से अधिक नगदी फसल के नुकसान होने की जानकारी पर क्षेत्रीय काश्तकारों को अहेतुक सहायता राशि प्रदान की गई है तथा उद्यान विभाग द्वारा क्षेत्रों का वृहद सर्वेक्षण एवं मूल्यांकन के उपरान्त अवशेष मुआवजा राशि काश्तकारों को यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने उद्यान विभाग को जिला योजनान्तर्गत काश्तकारों को होने वाली क्षति का भी आंकलन सम्मिलित कराए जाने को कहा। श्यामपुर छोई के अतरसिंह की 15 एकड़ भूमि में लगभग 200 आम लीची के जड़ से उखडे़ हुए पेड़ों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई किये जाने का आश्वासन क्षेत्रीय काश्तकारों को दिया। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुए नगदी फसलों के नुकसान का स्वआंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों के अन्तर्गत हरिपुर तिवारी में देवेन्द्र सिंह के चार पॉलीहाउस की छतों हेतु तत्काल काश्तकारों को पॉलीथीन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। साथ ही काश्तकारों को जिरेनियम के अलावा फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में लिलियम का उत्पादन बढ़ाने के साथ ही उसके बिक्री के बाजार के लिए रामनगर, कालाढुंगी, व लामाचौड़ क्षेत्र में व्यापक रूप से फूलों की खेती करते हुए काश्तकारों को फूलों की बिक्री के लिए ट्रांसपोर्ट व्यवस्था कराये जाने पर बल दिया।
जिलाधिकारी के स्थलीय भ्रमण के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी माह से प्रत्येक 15 दिन में रामनगर में प्रवास कर लोगों की समस्याओं का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुमाऊँ एवं गढ़वाल के मुख्य व्यवसायिक स्थल रामनगर की नंदा मार्केट को स्थापत्य कला को जोड़ते हुए स्थानीय कला को भी बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्वरोजगार में भी अग्रेत्तर व्यवस्था हो सकेगी जिसके लिए हल्द्वानी, नैनीताल के बाद अब तीसरे चरण में रामनगर को भी सेवा से जोड़ा जाएगा।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए शीघ्र ठोस कार्यवाही के साथ ही अवैध खनन पर रोक लगाये जाने कि लिए राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग की टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसडीएम रामनगर गौरव चटवाल, जिला उद्यान अधिकारी डॉ० नरेन्द्र कुमार, तहसीलदार प्रभारी उद्यान सचल दल अर्जुन पटवाल, नाथुपुर के प्रधान बबलू चौधरी के अलावा क्षेत्र के अन्य काश्तकार मौजूद रहे।
62 total views, 1 views today