जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्तरीय टी.बी. फोरम की बैठक
प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में निरन्तर पोषण किटों का वितरण किया जा रहा है : डॉ० आर.के. सिंह
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 मार्च 2021, सोमवार, हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टी.बी. फोरम की बैठक आयोजित हुई।
https://akashgyanvatika.com/test/lets-do-our-bit-to-make-a-tb-free-india/
बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० आर.के. सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न रोगों के निदान में अब तक की गयी कार्रवाई, उसकी प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि #प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में निरन्तर पोषण किटों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जन-प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, को-आपरेटिव, कारपोरेट जगत, महन्त श्री रविन्द्र पुरी जी, शान्तिकुंज, स्वामी अवधेशानन्द फाउण्डेशन, दिव्य प्रेम सेवा मिशन, इण्डियन ऑयल कारपोरेशन आदि द्वारा समय-समय पर टी.बी. के मरीजों को गोद लिया जा रहा है तथा भारत को टी.बी. मुक्त बनाने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि टी.बी. गरीबी, अशिक्षा का प्रतीक मानी जाती है। इसलिये इसे समूल नष्ट करने के लिये हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टी.बी. मुक्त अभियान के तहत वर्ष 2025 तक पूरे भारत को टी.बी. मुक्त बनाने में अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करना होगा। #Prime Minister T.B. free india campaign
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.एल. शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० मनीष दत्त, डॉ० सी.पी. त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सलेखा सहगल, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
टीबी मुक्त भारत, अवश्य पढ़िए :
यहाँ क्लिक करें : https://akashgyanvatika.com/test/lets-do-our-bit-to-make-a-tb-free-india/
732 total views, 1 views today