जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शमा परवीन द्वारा खेड़ा गौलापार में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का किया गया शुभारंभ
बच्चे अपने माता-पिता की बातें माने और पढ़ाई में अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त दें : शमा परवीन
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 अक्टूबर 2022, रविवार, हल्द्वानी। रविवार को खेड़ा गौलापार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शमा परवीन द्वारा बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशों के क्रम मे बहुउददेशीय शिविर को सम्बोधित करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शमा परवीन ने कहा कि बच्चे अपने माता-पिता की बातें माने और पढ़ाई में अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त दें ताकि वे किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए और अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें कि बच्चे गलत राह पर ना चले। इसके लिए हमें परिवार के साथ-साथ समाज को भी सुधारना होगा।
बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर को सम्बोधित करते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि महिलाओं को सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का कार्य किया जा रहा है। महिलायें जागरूक हों तभी हमारा देश जागरूक होगा। उन्होंने कहा महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ी को शिक्षा के प्रति जागरूक कर सकते है। सहायक समाज कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जिसमें पेंशन, विधवा पेंशन आदि के बारे में जानकारी दी।
बहुउददेशीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण में शुगर तथा बीपी जाँच 60 लोगों द्वारा किया गया, पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड हेतु 20 आवेदन प्राप्त हुए, 25 लोगों ने आधार कार्ड संशोधन तथा 30 लोगों का आधार कार्ड बनाया, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धा पेंशन, 04 विधवा, 02 दिव्यांगजन, 01 विवाह अनुदान राशि का फार्म वितरण किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। शिविर में टैली/लॉ कानूनी सहायता सलाह केंद्र का स्टाल तथा महिला सहायता समूह द्वारा स्टाल लगाकर शिविर में प्रतिभाग किया गया। साथ ही स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, ग्राम प्रधान लीला बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, प्रकाश बिष्ट सहित महिलायें बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।
186 total views, 1 views today