जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा दूरस्थ क्षेत्र कालसी में किया गया ‘विधिक साक्षरता शिविर’ का आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका, 22 सितम्बर 2022, गुरूवार, देहरादून। माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा दूरस्थ क्षेत्र के ट्राइबल कन्या प्राइमरी एवं ट्राइबल कन्या जूनियर आवासीय विद्यालय, कालसी बाजार निकट दुर्गा मन्दिर, कालसी देहरादून में दिनांक 22 सितम्बर, 2022 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में श्री हर्ष यादव, सचिव/ वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा NALSA ( Protection and enforcement of Tribal Rights) Scheme 2015. भारत का संविधान घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम पोक्सो एक्ट 2012 आदि के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई. इसके अतिरिक्त महिलाओं के विरुद्ध अपराधों, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के सम्बन्ध में उपस्थित व्यक्तियों को जागरूक किया गया।
उक्त शिविर में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.11.2022 के सम्बन्ध में भी उपस्थित जनमानस को जानकारी दी गई।
शिविर में चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं श्रम विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने विभाग की सामान्य जनता के हित की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर में मेडीकल कैम्प लगाकर लोगों का मेडीकल चैकअप किया गया एवं लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन भी लगाई गई।
जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रीमती मीना बिष्ट द्वारा भी महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुये उपस्थित बालिकाओं को Say No Concept के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर में उपजिलाधिकारी कालसी श्री सौरम असवाल द्वारा भी राजस्व विभाग के कार्यों के सम्बन्ध में उपस्थित आमजन को जागरूक किया गया।
यह भी अवगत कराया गया कि यदि किसी भी महिला / व्यक्ति को अपनी समस्या के निवारण हेतु अन्यथा निशुल्क विधिक सहायता हेतु आवश्यकता हो या उनकी पेंशन / राशनकार्ड / मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि को बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के दूरभाष नम्बर 0135-2520873 एवं ई०मेल-disa deh-uk@nic.in पर सम्पर्क कर सकता है।
शिविर के अन्त में सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तिकाओं का भी वितरण किया गया उक्त शिविर में लगभग 200 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
80 total views, 1 views today