जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला गंगा समिति की बैठक
जिलाधिकारी ने आइटीबीपी के अधिकारियों से पिथौरागढ़ में स्थित उनके एसटीपी टैंकों के शुद्धिकरण कार्यों की जानकारी ली।
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 मार्च 2023, सोमवार, पिथौरागढ़। #जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आइटीबीपी के अधिकारियों से पिथौरागढ़ में स्थित उनके #एसटीपी टैंकों के शुद्धिकरण कार्यों की जानकारी ली।
आइटीबीपी के अधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा एसटीपी टैंकों का केमिकल आदि डालकर शुद्धिकरण किया जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी ने थल में राम गंगा नदी पर स्थित घाट पर दाह संस्कार के उपरांत सफाई व्यवस्था बनाये रखे जाने को लेकर की जा रही कार्रवाई की जानकारी भी संबंधित उप जिलाधिकारी से ली। जिलाधिकारी ने घाटों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के बात संबंधित अधिकारियों से कहीं।
बैठक में डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, डीडीओ रमा गोस्वामी, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्य आदि उपस्थित थे।
222 total views, 1 views today