जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने जनपद देहरादून अवस्थिति शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों साथ बैठक की
“किसी दुकान पर ओवर रेटिंग पाई जाती है तथा बैनर/पोस्टर चस्पा नहीं पाए जाने पर 1 लाख रूपये का अर्थदंड वसूला जाएगा” : जिला आबकारी अधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 जून 2022, शुक्रवार, देहरादून। जिलाधिकारी डॉ० आर. राजेश कुमार ने शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायतों पर अभियान चलाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिलाधिकारी को शिकायत प्राप्त हुई कि ठेकेदार द्वारा सेल्समैन को वेतन न दिए जाने के कारण सेल्समैन के द्वारा ओवर रेटिंग की जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को जनपद अवस्थिति शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने अपने कार्यालय कक्ष में नगर के सभी अनुज्ञापियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में जारी ‘‘यहाँ ओवर रेटिंग नहीं होती है” के फ्लैक्स को अपने-अपने दुकानों में अनिवार्य रूप से सुस्पष्ट तरीके से चस्पा करने के निर्देश दिए। बैनार चस्पा न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध 1 लाख रूपये का अर्थदंड की कार्यवाही की जाएगी। दुकानों पर ओवर रेटिंग न की जाए इसके लिए अपने सेल्समैन को समझाए तथा दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को समय पर वेतन देने को कहा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शराब की किसी भी दुकान पर मुद्रित मूल्य से अधिक पर शराब विक्रय न की जाए। यदि किसी दुकान पर ओवर रेटिंग पाई जाती है तथा बैनर/पोस्टर चस्पा नहीं पाए जाने पर 1 लाख रूपये का अर्थदंड वसूला जाएगा। उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपने यहाँ कार्यरत सभी कार्मिकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करेंगे कि मुद्रित मूल्य से अधिक पर शराब /बीयर की बिक्री न करें। साथ ही कहा कि विभाग द्वारा निरंतर रूप से छापेमारी अभियान जारी है।
बैठक में शराब अनुज्ञापी भुवन चंद जोशी, प्रवीण मल्होत्रा, करीमन कुमार, आनंद आदि उपस्थित रहे।
75 total views, 1 views today