नागर स्थानीय निकायों के निर्वाचन की तैयारियों हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.नि.) धीराज सिंह गर्ब्याल ने की सम्बंधित अधिकारियों की नियुक्ति
अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवचरण द्विवेदी को नामित किया जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी।
आकाश ज्ञान वाटिका, 09 मार्च 2023, गुरूवार, नैनीताल। नागर स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका, परिषद एवं नगर पंचायतों) के निर्वाचन हेतु मतदाताओं के रजिस्ट्रीकरण एवं उनकी वार्डवार मतदाता सूची, निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.नि.) धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक अधिकारी तथा नोडल अधिकारी के पदों पर नियुक्त कर दी है।
➤जिला निर्वाचन अधिकारी गर्ब्याल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवचरण द्विवेदी को जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित किया है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जनपद के अन्तर्गत समस्त स्थानीय निकायों के लिए आयोग की ओर से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी के कार्यों पर निगरानी तथा समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देशन में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी अपने कृत्यों का निर्वहन करेंगे।
➤जिला निर्वाचन अधिकारी गर्ब्याल ने कहा कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देशन में पर्यवेक्षक, संगणक एवं इस कार्य में सम्पादन करने में नियुक्त अन्य कार्मिक अपने कृत्यों का निर्वहन करेंगे। सहायक निर्वाचक अधिकारी सम्बन्धित निकायों के लिए समन्वय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
➤जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग के दिशा निदेशानुसार नगर निगम हेतु सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम एवं अन्य समस्त निकायों मे सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया है कि सम्बन्धित निकायों के लिए समन्वय अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे तथा पुनरीक्षण सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें स्थापित करेंगे।
➤जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, उप जिलाधिकारी नैनीताल, उपजिलाधिकारी रामनगर, उपजिलाधिकारी कोश्याकुटोली, उपजिलाधिकारी धारी तथा उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, कोश्याकुटोली, धारी, कालाढूँगी तथा तहसीलदार लालकुआँ को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है तथा सहायक नगर आयुक्त हल्द्वानी, अधिशासी अभियंता नगर पालिका परिषद नैनीताल,रामनगर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भवाली, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल, कालाढूँगी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालकुआँ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
277 total views, 1 views today